Love Quotes

50+ ऐटिटूड शायरी इन हिंदी फॉर फेसबुक || facebook attitude shayari status for boy and girls in hindi

Mukul Saini मई 28, 2021

2023 Latest Attitude Shayari, Status and Quotes for Boys and Girls in Hindi – Show Your Attitude in Style

ऐटिटूड शायरी इन हिंदी फॉर फेसबुक

ऐटिटूड शायरी [attitude shayari] :-ऐटिटूड एक ऐसी चीज है जो हमारी प्रतिभा और व्यक्तित्व को उजागर करती है। जब हम अपने आप में विश्वास रखते हैं और खुद को दुनिया के समक्ष प्रदर्शित करते हैं तो ऐटिटूड बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है।इसलिए, आज मैं आपके लिए एक अच्छा संग्रह लाया हूँ जो आपको ऐटिटूड से भरी शायरियों से रूबरू कराएगा। 

यहाँ आपको 20+ ऐटिटूड शायरियाँ मिलेंगी जो आपके मनोबल को बढ़ाने में मदद करेंगी। ये शायरियाँ आपको न केवल आपके व्यक्तित्व को बेहतर बनाने में मदद करेंगी, बल्कि आपको अपनी ज़िन्दगी को एक नई दृष्टिकोण से देखने में भी सक्षम बनाएगी।

रॉयल ऐटिटूड शायरी फॉर फेसबुक || facebook attitude shayari status for boy in hindi

बड़े सपने बड़ी सोच वाले रखते है
छोटी सोच वालों को कहाँ आते है सपने।


रॉयल नहीं हम लॉयल है
तभी हर किसी को भहाते नहीं


ऐटिटूड में कौन जीना चाहता है साहब
बस दुनिया है …… चल रहा है सब।


में दिल लगाऊंगा उससे वो दिमाग लगाएगी
ऐटिटूड भरा है ना उसमे ये तो दिखायेगी।

यह भी पढ़ें – हँसी पर शायरी 


हमारी तो ख़ामोशी से ही दहसत है
फिर तेरे भोंकने से किसे डर है।


नशा गर आदत है तुम्हारी
तो फिर क्यों ना जीत का नशा किया जाये।


हॉट तो मेरी चाय का कप भी है
अब क्या वो भी ऐटिटूड दिखायेगा।


मेरी पहचान बताऊं तो में समंदर हूँ
दिखने में शांत मगर अंदर से तूफान


नखरे दिखाने की उम्र बीत चुकी है तुम्हारी
अब तो तुम हमारे जलवे देखो।


तुम हँसने की बात करते हो ………
मेरी थोड़ी- सी मुस्कुराहट ही दुश्मनो में आग लगा देती है।

यह भी पढ़ें – दिल टूटने वाली शायरी 


जिस्म की भूख होती तो तुझसे दिल ना लगते
खुदा से तेरी मांग करके इन आँखों से आंसू ना बहते।


ये धड़कता दिल ही जानता है की
कितनी मरी हुई ख्वाइशो को दफनाए बैठा है अंदर


छिपे हुनर को यूँ दबाओ नहीं
उसे छप जाने दो इन सभी होठों पर।


गलत से टकराकर ही सही को जान पाओगे
मिली ठोकरों से ही मंजिल की अहमियत को पहचान पाओगे।


जिंदगी को गर जीना है तो
चेहरे पर अपने Smile रखो
और दूसरों की जलानी है अगर तुम्हे
तो खुद का good looking Style रखो।

यह भी पढ़ें – सुकून शायरी 


जिन्दगी का मज़ा दो पल का है यारों
लूट वरना फिर कल कहोगे
यार जिन्दगी जीने में वो मज़ा नहीं आया।


जियेंगे वैसे जैसे जीना चाहते है
हमें उनसे मतलब नहीं
जो कहेंगे की लोग क्या चाहते है।


सब की आँखों में खटकता है तू
इसलिए दर-बदर भटकता है तू।


किसी बेवफा के मुँह से अच्छा नहीं लगता
वफ़ा की बात करना।


घणी English ना बोल मैडम
अर इस्ते ज्यादा तो English हम पी जाया करां हाँ। – अज्ञात


खुशियाँ मेरी मेरे दुश्मनों को राज नहीं आएगी
धुआँ भी निकलने लगेगा उनसे
देखना ये खुशियाँ उनको इतना जलायेंगी।


तेरे चेहरे की मुस्कुराहट छिपा रही है
कुछ तो राज-ए-दिल का


ये फितरत हमारी जान है
इसलिए तेरी गली के हर लोंडे में
अपनी एक पहचान है।


अगर CUTE होने का ही तुझे ऐटिटूड है
तो सुण CUTE तो म्हारा कुत्ता भी स ……


आने दो वो वक्त भी जिनमे सवाल हमारे होंगे
और जवाब भी ……..हमारे ही होंगे।

पसंदीदा शायरी – विश्वासघात पर शायरी


दुश्मन जो आज हमारे उनकी कहके हम जलाएंगे
आज भी हमारे तेवर देखना उनके पिछवाड़े में आग लगायेंगे।


नादान हरकते उनकी दिल जलती है
फासलों की आड़ लेकर ये हरकते
उनसे मिलने के फैसले करवाती है।


एक पल ना लगा दिल को टूट जाने में
मगर उम्र बीत गयी उस दर्द को भुलाने में।


सिर्फ सपनो में राजा नहीं है हम
हकीकत में भी उतना ही जोश है
जितना तुम अपने सपनो में लिया करते हो।


तुम क्या खफा हुए मुझसे की अब तो
तेरे संग गुजरा हुआ हर पल अजनबी सा लगता है।


बेवफाई से तेरी मैने खुद को खोया है
याद कर बार बार तुझे ये दिल
ना जाने कितनी बार अकेले में रोया है।

यहां भी पढ़े – अपनों की याद शायरी 


रिश्ते में हुई हार आपकी खुशी के कुछ साल और बड़ा देगी।


नाराज़ होगी मगर फिर भी वो तुझे चाहेगी
क्या करे माँ है न है न माँ का तो फर्ज निभायेगी।


मेरी चुप्पी का फायदा उठाने वालों संभल जाओ
वरना आने वाले कयामत तुमसे संभाली नहीं जायेगी।


बदमाशी की बात ना कर …… 
तेरे मोहोल्ले की सभी चर्चाओं में हमारी बदमाशी की चर्चा सबसे पहले होती है।


मेरी एक बुरी आदत है
गिरी हुई हरकत में सिर्फ गिरे हुए के साथ करता हूँ।


बांधा चाहे पानी का हो या फिर सब्र का
टूटने पर बस तूफान ही आता है।


थोड़ा सब्र कर तू मेरा दम भी देखेगा ओर जलवे भी


में मेरे गर्लफ्रेंड से ज्यादा मेरे दुश्मनो से प्यार करता हूँ
क्यूंकि जब भी मिलते है तो बोलते है हम तुम्हे छोड़ेंगे नहीं।


काट दी जाएँगी वो उँगलियाँ जो तुम्हारी और उठेंगी


ये रक्त भरी निगाहें ही
जला डालेगी तेरे अकड़ और तेरे गुरुर को।


कायदे में है
तभी फायदे में है।


कुछ बंदिशे दुनिया की हैं जिनसे हम बंधे है
वरना इतिहास बदलने वाली ताकत हमसे ही शुरू होती है।


खुदा ने मुझे कैसा बनाया है
दुनिया वालों से अलग खुद जैसा बनाया है।


प्यार की पहचान
बस मतलब है जान।


औकात गर पैसा है तेरे लिए
तो आत्म साम्मन जीवन है मेरे लिये।


last line for facebook attitude shayari

एटीट्यूड भरी शायरियों को पढ़ने के लिए धन्यवाद अगर आपको एटीट्यूड शायरी पसंद आई है तो कृपया कर हमें कमेंट में जरूर और साथ ही साथ जिन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें attitude shayari जैसे और शायरियां पढ़ने के लिए हमें इंस्टाग्राम और फेसबुक पर जरूर फॉलो करें।

आप शायद ये भी पढ़ेंगे –

 टाइम पास शायरी

जिंदगी का सफर स्टेटस

अजनबी पर शायरी

अधूरी कहानी शायरी

 pyar bhari shayari 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Mukul Saini मई 28, 2021

2023 Latest Attitude Shayari, Status and Quotes for Boys and Girls in Hindi – Show Your Attitude in Style

ऐटिटूड शायरी इन हिंदी फॉर फेसबुक

ऐटिटूड शायरी [attitude shayari] :-ऐटिटूड एक ऐसी चीज है जो हमारी प्रतिभा और व्यक्तित्व को उजागर करती है। जब हम अपने आप में विश्वास रखते हैं और खुद को दुनिया के समक्ष प्रदर्शित करते हैं तो ऐटिटूड बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है।इसलिए, आज मैं आपके लिए एक अच्छा संग्रह लाया हूँ जो आपको ऐटिटूड से भरी शायरियों से रूबरू कराएगा। 

यहाँ आपको 20+ ऐटिटूड शायरियाँ मिलेंगी जो आपके मनोबल को बढ़ाने में मदद करेंगी। ये शायरियाँ आपको न केवल आपके व्यक्तित्व को बेहतर बनाने में मदद करेंगी, बल्कि आपको अपनी ज़िन्दगी को एक नई दृष्टिकोण से देखने में भी सक्षम बनाएगी।

रॉयल ऐटिटूड शायरी फॉर फेसबुक || facebook attitude shayari status for boy in hindi

बड़े सपने बड़ी सोच वाले रखते है
छोटी सोच वालों को कहाँ आते है सपने।


रॉयल नहीं हम लॉयल है
तभी हर किसी को भहाते नहीं


ऐटिटूड में कौन जीना चाहता है साहब
बस दुनिया है …… चल रहा है सब।


में दिल लगाऊंगा उससे वो दिमाग लगाएगी
ऐटिटूड भरा है ना उसमे ये तो दिखायेगी।

यह भी पढ़ें – हँसी पर शायरी 


हमारी तो ख़ामोशी से ही दहसत है
फिर तेरे भोंकने से किसे डर है।


नशा गर आदत है तुम्हारी
तो फिर क्यों ना जीत का नशा किया जाये।


हॉट तो मेरी चाय का कप भी है
अब क्या वो भी ऐटिटूड दिखायेगा।


मेरी पहचान बताऊं तो में समंदर हूँ
दिखने में शांत मगर अंदर से तूफान


नखरे दिखाने की उम्र बीत चुकी है तुम्हारी
अब तो तुम हमारे जलवे देखो।


तुम हँसने की बात करते हो ………
मेरी थोड़ी- सी मुस्कुराहट ही दुश्मनो में आग लगा देती है।

यह भी पढ़ें – दिल टूटने वाली शायरी 


जिस्म की भूख होती तो तुझसे दिल ना लगते
खुदा से तेरी मांग करके इन आँखों से आंसू ना बहते।


ये धड़कता दिल ही जानता है की
कितनी मरी हुई ख्वाइशो को दफनाए बैठा है अंदर


छिपे हुनर को यूँ दबाओ नहीं
उसे छप जाने दो इन सभी होठों पर।


गलत से टकराकर ही सही को जान पाओगे
मिली ठोकरों से ही मंजिल की अहमियत को पहचान पाओगे।


जिंदगी को गर जीना है तो
चेहरे पर अपने Smile रखो
और दूसरों की जलानी है अगर तुम्हे
तो खुद का good looking Style रखो।

यह भी पढ़ें – सुकून शायरी 


जिन्दगी का मज़ा दो पल का है यारों
लूट वरना फिर कल कहोगे
यार जिन्दगी जीने में वो मज़ा नहीं आया।


जियेंगे वैसे जैसे जीना चाहते है
हमें उनसे मतलब नहीं
जो कहेंगे की लोग क्या चाहते है।


सब की आँखों में खटकता है तू
इसलिए दर-बदर भटकता है तू।


किसी बेवफा के मुँह से अच्छा नहीं लगता
वफ़ा की बात करना।


घणी English ना बोल मैडम
अर इस्ते ज्यादा तो English हम पी जाया करां हाँ। – अज्ञात


खुशियाँ मेरी मेरे दुश्मनों को राज नहीं आएगी
धुआँ भी निकलने लगेगा उनसे
देखना ये खुशियाँ उनको इतना जलायेंगी।


तेरे चेहरे की मुस्कुराहट छिपा रही है
कुछ तो राज-ए-दिल का


ये फितरत हमारी जान है
इसलिए तेरी गली के हर लोंडे में
अपनी एक पहचान है।


अगर CUTE होने का ही तुझे ऐटिटूड है
तो सुण CUTE तो म्हारा कुत्ता भी स ……


आने दो वो वक्त भी जिनमे सवाल हमारे होंगे
और जवाब भी ……..हमारे ही होंगे।

पसंदीदा शायरी – विश्वासघात पर शायरी


दुश्मन जो आज हमारे उनकी कहके हम जलाएंगे
आज भी हमारे तेवर देखना उनके पिछवाड़े में आग लगायेंगे।


नादान हरकते उनकी दिल जलती है
फासलों की आड़ लेकर ये हरकते
उनसे मिलने के फैसले करवाती है।


एक पल ना लगा दिल को टूट जाने में
मगर उम्र बीत गयी उस दर्द को भुलाने में।


सिर्फ सपनो में राजा नहीं है हम
हकीकत में भी उतना ही जोश है
जितना तुम अपने सपनो में लिया करते हो।


तुम क्या खफा हुए मुझसे की अब तो
तेरे संग गुजरा हुआ हर पल अजनबी सा लगता है।


बेवफाई से तेरी मैने खुद को खोया है
याद कर बार बार तुझे ये दिल
ना जाने कितनी बार अकेले में रोया है।

यहां भी पढ़े – अपनों की याद शायरी 


रिश्ते में हुई हार आपकी खुशी के कुछ साल और बड़ा देगी।


नाराज़ होगी मगर फिर भी वो तुझे चाहेगी
क्या करे माँ है न है न माँ का तो फर्ज निभायेगी।


मेरी चुप्पी का फायदा उठाने वालों संभल जाओ
वरना आने वाले कयामत तुमसे संभाली नहीं जायेगी।


बदमाशी की बात ना कर …… 
तेरे मोहोल्ले की सभी चर्चाओं में हमारी बदमाशी की चर्चा सबसे पहले होती है।


मेरी एक बुरी आदत है
गिरी हुई हरकत में सिर्फ गिरे हुए के साथ करता हूँ।


बांधा चाहे पानी का हो या फिर सब्र का
टूटने पर बस तूफान ही आता है।


थोड़ा सब्र कर तू मेरा दम भी देखेगा ओर जलवे भी


में मेरे गर्लफ्रेंड से ज्यादा मेरे दुश्मनो से प्यार करता हूँ
क्यूंकि जब भी मिलते है तो बोलते है हम तुम्हे छोड़ेंगे नहीं।


काट दी जाएँगी वो उँगलियाँ जो तुम्हारी और उठेंगी


ये रक्त भरी निगाहें ही
जला डालेगी तेरे अकड़ और तेरे गुरुर को।


कायदे में है
तभी फायदे में है।


कुछ बंदिशे दुनिया की हैं जिनसे हम बंधे है
वरना इतिहास बदलने वाली ताकत हमसे ही शुरू होती है।


खुदा ने मुझे कैसा बनाया है
दुनिया वालों से अलग खुद जैसा बनाया है।


प्यार की पहचान
बस मतलब है जान।


औकात गर पैसा है तेरे लिए
तो आत्म साम्मन जीवन है मेरे लिये।


last line for facebook attitude shayari

एटीट्यूड भरी शायरियों को पढ़ने के लिए धन्यवाद अगर आपको एटीट्यूड शायरी पसंद आई है तो कृपया कर हमें कमेंट में जरूर और साथ ही साथ जिन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें attitude shayari जैसे और शायरियां पढ़ने के लिए हमें इंस्टाग्राम और फेसबुक पर जरूर फॉलो करें।

आप शायद ये भी पढ़ेंगे –

 टाइम पास शायरी

जिंदगी का सफर स्टेटस

अजनबी पर शायरी

अधूरी कहानी शायरी

 pyar bhari shayari 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button