Love Quotes

10+ मैसेज न करने पर शायरी | no reply status in hindi

Mukul Saini अप्रैल 12, 2021

अगर आप सभी को मैसेज न करने पर शायरी , बात नहीं करने की शायरी , फोन नहीं करने पर शायरी ,  मिस कॉल शायरीकॉल करने वाली शायरी ,  मोबाइल फोन पर शायरी पढ़ना पसंद है तो कृपया कर पोस्ट को पूरा पढ़ें 


मैसेज न करने की वजह न पूछ तू सब जानती है
प्यार कितना है तेरे दिल में मेरे लिए
ये मुझसे ज्यादा तू खुद अच्छे से पहचानती है।


हजारों दर्द भरा ये दिल पूछता है
मैसेज ना करने की वजहा


यूँ एक तरफा प्यार कर कब तक खुद को जलाओगे
खुदा नहीं हो तुम आखिर कब तक उनकी गलतियाँ छिपाओगे।


तेरा मुँह फूलना मुझे बड़ा भात है
पर तेरी नाराजगी में अक्सर
तेरा मैसेज क्यों नहीं आता है।


ये आंखे न जाने कब से रोये जा रही है
बस तकलीफ इतनी
की उसका आज मैसेज नहीं आया।

यहां भी जरूर पढ़ें –  जिंदगी का सफर स्टेटस


प्यार में मैसेज को सीन करके छोड़ना
मतलब अब प्यार में कमी शुरुआत हो चुकी है।


पहले रात गुजर जाया करती थी उनसे चैट करते
मगर आज एक मैसेज न करने के भी
बहाने हजार ढूंढ लेता है ये दिल।


रोक दो ये आँसू अब और कितना रुलाओगे
जख्म भरे इस दिल में आग लगाकर
इसे अब और कितना जलाओगे।


बात नहीं करनी है गर तुम्हे
तो फोन उठाते क्यों हो
दिल में प्यार है ही नहीं जब तुम्हारे
तो इतना प्यार दिखते क्यों हो


उनके नये रिश्ते के लिए बड़ी जरुरी थी
इसलिए बात न करना उनसे मेरी मजबूरी थी


वक्त के साथ प्यार का बदलना सुना था
मगर अब तो वक्त साथ
बात न करने का तरीका भी बदलने लगा है।


मैसेज ना कर सीधे बात कर तू
दूरियों को भुला अब आके मुलाकात कर तू।

पढियेगा जरूर – अजनबी पर शायरी


तेरी हजार हरकतों ने
न जाने मेरा कितना दिल जलाया है
मगर मेरे एक मेसेज न करने की वजह पर
बोलती है की तूने मेरा दिल दुखाया है।


मैसेज न करने पर शायरी के लिये अंतिम शब्द

आशा करूँगा की आप सभी को मैसेज न करने पर शायरी , बात नहीं करने की शायरी , फोन नहीं करने पर शायरी ,  मिस कॉल शायरीकॉल करने वाली शायरी ,  मोबाइल फोन पर शायरी  अच्छी लगीं है। और अगर आयीं है तो हमे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर जरूर फॉलो करें। 

आप शायद ये भी पढ़ेंगे –

 टाइम पास शायरी

अधूरी कहानी शायरी

तुम्हारी कमी शायरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Mukul Saini अप्रैल 12, 2021

अगर आप सभी को मैसेज न करने पर शायरी , बात नहीं करने की शायरी , फोन नहीं करने पर शायरी ,  मिस कॉल शायरीकॉल करने वाली शायरी ,  मोबाइल फोन पर शायरी पढ़ना पसंद है तो कृपया कर पोस्ट को पूरा पढ़ें 


मैसेज न करने की वजह न पूछ तू सब जानती है
प्यार कितना है तेरे दिल में मेरे लिए
ये मुझसे ज्यादा तू खुद अच्छे से पहचानती है।


हजारों दर्द भरा ये दिल पूछता है
मैसेज ना करने की वजहा


यूँ एक तरफा प्यार कर कब तक खुद को जलाओगे
खुदा नहीं हो तुम आखिर कब तक उनकी गलतियाँ छिपाओगे।


तेरा मुँह फूलना मुझे बड़ा भात है
पर तेरी नाराजगी में अक्सर
तेरा मैसेज क्यों नहीं आता है।


ये आंखे न जाने कब से रोये जा रही है
बस तकलीफ इतनी
की उसका आज मैसेज नहीं आया।

यहां भी जरूर पढ़ें –  जिंदगी का सफर स्टेटस


प्यार में मैसेज को सीन करके छोड़ना
मतलब अब प्यार में कमी शुरुआत हो चुकी है।


पहले रात गुजर जाया करती थी उनसे चैट करते
मगर आज एक मैसेज न करने के भी
बहाने हजार ढूंढ लेता है ये दिल।


रोक दो ये आँसू अब और कितना रुलाओगे
जख्म भरे इस दिल में आग लगाकर
इसे अब और कितना जलाओगे।


बात नहीं करनी है गर तुम्हे
तो फोन उठाते क्यों हो
दिल में प्यार है ही नहीं जब तुम्हारे
तो इतना प्यार दिखते क्यों हो


उनके नये रिश्ते के लिए बड़ी जरुरी थी
इसलिए बात न करना उनसे मेरी मजबूरी थी


वक्त के साथ प्यार का बदलना सुना था
मगर अब तो वक्त साथ
बात न करने का तरीका भी बदलने लगा है।


मैसेज ना कर सीधे बात कर तू
दूरियों को भुला अब आके मुलाकात कर तू।

पढियेगा जरूर – अजनबी पर शायरी


तेरी हजार हरकतों ने
न जाने मेरा कितना दिल जलाया है
मगर मेरे एक मेसेज न करने की वजह पर
बोलती है की तूने मेरा दिल दुखाया है।


मैसेज न करने पर शायरी के लिये अंतिम शब्द

आशा करूँगा की आप सभी को मैसेज न करने पर शायरी , बात नहीं करने की शायरी , फोन नहीं करने पर शायरी ,  मिस कॉल शायरीकॉल करने वाली शायरी ,  मोबाइल फोन पर शायरी  अच्छी लगीं है। और अगर आयीं है तो हमे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर जरूर फॉलो करें। 

आप शायद ये भी पढ़ेंगे –

 टाइम पास शायरी

अधूरी कहानी शायरी

तुम्हारी कमी शायरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button