Love Quotes

25 + जिंदगी का सफर स्टेटस और कोट्स || Safar Quotes And Status || Zindagi Ka Safar Shayari

Mukul Saini अप्रैल 10, 2021

safar quotes in hindi

सफर शायरी [ सफरनामा शायरी ] :- जिंदगी एक सफर है जिसके हम सभी मुशाफिर है इसलिए इस सफर के सभी मुसाफिरों के लिये आज हमने कुछ बढ़िया Safar Quotes और Shayari लिखें है जिन्हे पढ़ कर आप सभी को भी जिंदगी के इस सफर का मज़ा आने लगेगा। तो पढ़िये फिर जिंदगी के जुडी कुछ बेहतरीन सफर शायरियाँ :

safar quotes,सफर-ए-जिन्दगी का मुकाम तो बता मौत आती किधर से है अरे उस पते का नाम तो बता।

सफर-ए-जिन्दगी का मुकाम तो बता
मौत आती किधर से है अरे उस पते का नाम तो बता।


जिन्दगी के सफर में ये बात भी आम रही
की मोड़ तो आये कई मगर मंजिले गुमनाम रही।


चले थे जिस की तरफ़ वो निशान ख़त्म हुआ
सफ़र अधूरा रहा आसमान ख़त्म हुआ – ग़ुलाम मुर्तज़ा राही


लिखावट तो खूब है इन लकीरों की
लिखने वाले ने सफर तो लिख दिया
मगर मंजिलो को लिखने तक का
किनारा तक नहीं छोड़ पाया।


ये बस तेरी इन दुआओ का असर है
की आज इस बेजान जिन्दगी में भी थोड़ा सफर है।

पढ़ने लायक शायरी – अजनबी पर शायरी


उम्र भर मंजिल की तलाश में रहे हम
सफर गुजर गया मगर फिर भी
मंजिल की आश में रहे हम।


शाम हो रही है सफर में चलते चलते
बदनाम हो रही है जिन्दगी
उस हमसफ़र की याद में जलते जलते।


तेरे बिन इस सफर में ख़ाली अँधेरा है
तुम मिलों तो ये सफर खुद ही एक सवेरा है।


सिर्फ़ इक क़दम उठा था ग़लत राह-ए-शौक़ में
मंज़िल तमाम उम्र मुझे ढूंढती रही – अब्दुल हमीद अदम


जिन्दगी के सफर में गुजर चुके पल
अब फिर नहीं आएंगे
दिल-ए-तमन्ना होगी उनको फिर से जीने की
मगर बस वो याद बनकर रह जायेंगे।

पढ़िए बढ़िया व्हाट्सएप स्टेटस – मेहनत पर शायरी 


इस सफ़र में नींद ऐसी खो गई
हम न सोए रात थक कर सो गई – राही मासूम रज़ा


हमसफ़र बनकर बीच सफर में उसने मुझे छोड़ा है
इस क़दर आईना समझ मेरे दिल को उसने
न जाने कितनी बार बार-बार तोडा है।


तेरी रूह है से ज्यादा साथ जीने का मज़ा तेरी परछाई में है
जीवन में साथ सफर से ज्यादा जीने का मज़ा तेरी तन्हाई में है।


दर्द भरी राहें जब भी सफर में आयेंगी
देखना मंजिलों तक के तेरे इस सफर को
ये और ज्यादा बढ़ायेंगी।


निकल पड़े हो सफर में तो अंजाम जान लो
इन राहों पर मिलेंगी कई मुश्किलें
तुम थोड़ा सब्र से काम लो।


मोहोब्बत के इस सफर ने बड़ा जलाया है
आंसू सुख जाने के बाद भी कमबख्त ने
बड़ा रुलाया है।


मैं लौटने के इरादे से जा रहा हूँ मगर
सफ़र सफ़र है मेरा इंतजार मत करना – साहिल सहरी नैनीताली


फासलें तेरे सफर को और मुश्किल बनाएंगे
नजदीकियों से तेरी देखना हम मंजिले के और करीब जायेंगे।


सफ़र में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो
सभी हैं भीड़ में तुम भी निकल सको तो चलो – निदा फ़ाज़ली


मेरी तन्हाइयों को दूर कर मेरे प्यार के समंदर में कोई खो जाये
इस जिन्दगी के तनहा सफर में किसी अपने का मिलन हो जाये।


सफर में पास दिख रही वो मंजिल बस धोखा है
पास जाना नहीं उसके …….
इन सब ने कसम देकर मुझे रोका है।


अब सफर के ये रास्ते बड़े डराते है
मंजिल पास है अभी मगर
उस तक पहुँचने में भी अब हम घबराते है।


हसीन सफर के हसीन नज़ारे है
लकीरों में ढूंढ रहें है मंजिल देखो
कमबख्त इतने किस्मत के मारे है।


न मंज़िलों को न हम रहगुज़र को देखते हैं
अजब सफ़र है कि बस हम-सफ़र को देखते हैं – अहमद फ़राज़


सफर ए जिन्दगी का बस अब कट-सा रहा है
जिन हौसलों में जान बाकि थी अभी
वो भी लगता है अब थोड़ा-घट सा रहा है


जब हमसफ़र अपना बेखबर हो जाते है तब
वो ज़िन्दगी में हमारे गमों का सफर लाता है


last line for safar quotes and shayari

अगर आप सभी को ये सफर शायरी और safar quotes पसंद आयें हाँ  तो अपने बेस्ट safar status को कमेंट बॉक्स में लिखिये और यदि  zindagi ka safar shayari जैसी और शायरियाँ पढ़ना पसंद करते है तो आप हमे फेसबुक इंस्टग्राम पर जरूर फॉलो करें। 

आप शायद ये भी पढ़ेंगे –

 टाइम पास शायरी

अधूरी कहानी शायरी

तुम्हारी कमी शायरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Mukul Saini अप्रैल 10, 2021

safar quotes in hindi

सफर शायरी [ सफरनामा शायरी ] :- जिंदगी एक सफर है जिसके हम सभी मुशाफिर है इसलिए इस सफर के सभी मुसाफिरों के लिये आज हमने कुछ बढ़िया Safar Quotes और Shayari लिखें है जिन्हे पढ़ कर आप सभी को भी जिंदगी के इस सफर का मज़ा आने लगेगा। तो पढ़िये फिर जिंदगी के जुडी कुछ बेहतरीन सफर शायरियाँ :

safar quotes,सफर-ए-जिन्दगी का मुकाम तो बता मौत आती किधर से है अरे उस पते का नाम तो बता।

सफर-ए-जिन्दगी का मुकाम तो बता
मौत आती किधर से है अरे उस पते का नाम तो बता।


जिन्दगी के सफर में ये बात भी आम रही
की मोड़ तो आये कई मगर मंजिले गुमनाम रही।


चले थे जिस की तरफ़ वो निशान ख़त्म हुआ
सफ़र अधूरा रहा आसमान ख़त्म हुआ – ग़ुलाम मुर्तज़ा राही


लिखावट तो खूब है इन लकीरों की
लिखने वाले ने सफर तो लिख दिया
मगर मंजिलो को लिखने तक का
किनारा तक नहीं छोड़ पाया।


ये बस तेरी इन दुआओ का असर है
की आज इस बेजान जिन्दगी में भी थोड़ा सफर है।

पढ़ने लायक शायरी – अजनबी पर शायरी


उम्र भर मंजिल की तलाश में रहे हम
सफर गुजर गया मगर फिर भी
मंजिल की आश में रहे हम।


शाम हो रही है सफर में चलते चलते
बदनाम हो रही है जिन्दगी
उस हमसफ़र की याद में जलते जलते।


तेरे बिन इस सफर में ख़ाली अँधेरा है
तुम मिलों तो ये सफर खुद ही एक सवेरा है।


सिर्फ़ इक क़दम उठा था ग़लत राह-ए-शौक़ में
मंज़िल तमाम उम्र मुझे ढूंढती रही – अब्दुल हमीद अदम


जिन्दगी के सफर में गुजर चुके पल
अब फिर नहीं आएंगे
दिल-ए-तमन्ना होगी उनको फिर से जीने की
मगर बस वो याद बनकर रह जायेंगे।

पढ़िए बढ़िया व्हाट्सएप स्टेटस – मेहनत पर शायरी 


इस सफ़र में नींद ऐसी खो गई
हम न सोए रात थक कर सो गई – राही मासूम रज़ा


हमसफ़र बनकर बीच सफर में उसने मुझे छोड़ा है
इस क़दर आईना समझ मेरे दिल को उसने
न जाने कितनी बार बार-बार तोडा है।


तेरी रूह है से ज्यादा साथ जीने का मज़ा तेरी परछाई में है
जीवन में साथ सफर से ज्यादा जीने का मज़ा तेरी तन्हाई में है।


दर्द भरी राहें जब भी सफर में आयेंगी
देखना मंजिलों तक के तेरे इस सफर को
ये और ज्यादा बढ़ायेंगी।


निकल पड़े हो सफर में तो अंजाम जान लो
इन राहों पर मिलेंगी कई मुश्किलें
तुम थोड़ा सब्र से काम लो।


मोहोब्बत के इस सफर ने बड़ा जलाया है
आंसू सुख जाने के बाद भी कमबख्त ने
बड़ा रुलाया है।


मैं लौटने के इरादे से जा रहा हूँ मगर
सफ़र सफ़र है मेरा इंतजार मत करना – साहिल सहरी नैनीताली


फासलें तेरे सफर को और मुश्किल बनाएंगे
नजदीकियों से तेरी देखना हम मंजिले के और करीब जायेंगे।


सफ़र में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो
सभी हैं भीड़ में तुम भी निकल सको तो चलो – निदा फ़ाज़ली


मेरी तन्हाइयों को दूर कर मेरे प्यार के समंदर में कोई खो जाये
इस जिन्दगी के तनहा सफर में किसी अपने का मिलन हो जाये।


सफर में पास दिख रही वो मंजिल बस धोखा है
पास जाना नहीं उसके …….
इन सब ने कसम देकर मुझे रोका है।


अब सफर के ये रास्ते बड़े डराते है
मंजिल पास है अभी मगर
उस तक पहुँचने में भी अब हम घबराते है।


हसीन सफर के हसीन नज़ारे है
लकीरों में ढूंढ रहें है मंजिल देखो
कमबख्त इतने किस्मत के मारे है।


न मंज़िलों को न हम रहगुज़र को देखते हैं
अजब सफ़र है कि बस हम-सफ़र को देखते हैं – अहमद फ़राज़


सफर ए जिन्दगी का बस अब कट-सा रहा है
जिन हौसलों में जान बाकि थी अभी
वो भी लगता है अब थोड़ा-घट सा रहा है


जब हमसफ़र अपना बेखबर हो जाते है तब
वो ज़िन्दगी में हमारे गमों का सफर लाता है


last line for safar quotes and shayari

अगर आप सभी को ये सफर शायरी और safar quotes पसंद आयें हाँ  तो अपने बेस्ट safar status को कमेंट बॉक्स में लिखिये और यदि  zindagi ka safar shayari जैसी और शायरियाँ पढ़ना पसंद करते है तो आप हमे फेसबुक इंस्टग्राम पर जरूर फॉलो करें। 

आप शायद ये भी पढ़ेंगे –

 टाइम पास शायरी

अधूरी कहानी शायरी

तुम्हारी कमी शायरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button