Love Quotes

30+ अधूरी कहानी शायरी और स्टेटस । love story shayari । kahani shayari & status

Mukul Saini मार्च 21, 2021

अधूरी कहानी शायरी और स्टेटस । kahani shayari & status

kahani shayari and status , love story shayari
कहानी शायरी और स्टेटस 

hamari adhuri kahani shayari,love story status

महोब्बत-ए-इश्क़ बड़ी लंम्बी कहानी है
जिनके दीवाने है हम मालूम पड़ा
वो किसी और की दीवानी है।


कहानियां उनकी हुआ करती है
जो प्यार की परिभाषा जानते है
वरना तो यहां सब भूखे है बस
जिस्म को पाने और उससे खेलना जानते है।


हमारी अधूरी कहानी कभी पूरी ना हो पायेगी
किसी और की कलम का सहारा लेकर ये बस पन्नो में रह जायेगी।


जिंदगी में मिली हर चीज अधूरी है
पर बावजूद इसके इस जिन्दगी को जीना
मेरी सबसे बड़ी मज़बूरी है।


आंखे भी डूब जाती है आँसुओ के पानी में
क्योंकि इतने दर्द छिपे है उनकी कहानी में

आपकी पसंदीदा शायरी पढ़ें  –  टाइम पास शायरी


जिन्दगी दो पल की कहानी है
मगर इसे बिताने में
डूब जाती पूरी जिंदगानी है।


मेरी गम भरी जिन्दगी के आलावा
इन आँखों में बहते आंसुओ के कई हिस्से है
अरे मेरी इस दर्द भरी जिन्दगी की कहानी में
ऐसे गम भरे और भी कई किस्से है।


वफ़ा के गम में जब आँखे भर आती है
तब जिन्दगी की हर कहानी में बस मुझे
सिर्फ तू नज़र आती है।


पन्ने बोहोत थे उस किताब में मगर
शायद लगता है मेरी कहानी ही अधूरी थी।


ज़िन्दगी की कहानी बस इतनी है की
राज-ए-दिल का उनसे में कभी बोल ना सका
दिल में भरी मोहोब्बत का दरवाजा
में उनके लिए में कभी खोल न सका


आज साथ उनका न छोड़ा अगर
तो कल देखना तुम बड़ा पछताओगे
जिस कहानी का हिस्सा बनने से डरता है आज हर कोई
देखना उस कहानी में तुम सबसे आगे नज़र आओगे।


तेरी कहानी में शायद में वो आखरी पन्ना होऊंगा
मगर मेरी पूरी कहानी सिर्फ और सिर्फ तुम हो।


अधूरी कहानी है ये जिन्दगी ,पूरा इसे तुम बनाओगे
जहाँ इंसानी पहुँच भी पड़ जाती है कमजोर
उस प्यार को तुम वहां तक पहुँचाओगे।


जो अक्सर अपनी कहानियाँ सुनकर
हमे राह दिखाया करते थे
वो आज खुद ही कहीं अनजानी राहों में गुम है।

यह भी पढ़ें –  गलती शायरी


मेरे प्यार की कहानी जब भी में लोगों को सुनाता हूँ
मेरा दिल ही जानता है की में
खुद को अंदर से कितना रुलाता हूँ।


भीड़ भाड़ भरी इस जिन्दगी में कहानियाँ मिलती है हजार
मगर कुछ कहानियाँ ही इनमे जिनमे हो वो सच्चे वाला प्यार।


तेरी कहानी में कहीं में अपना किरदार ढूंढ रहा हूँ
थोड़ा ही सही मगर तेरी जिंदगी में मेरे लिये
वो सच्चे वाला प्यार ढूंढ रहा हूँ


लम्बा रास्ता और लम्बी कहानी
तुम बिन अधूरी है ये जिंदगानी
कहती जरूर है की वो है मेरी दीवानी
मगर फिर भी ना जाने क्यूँ अधूरी है मेरी कहानी।


खुद को खुदा ना मानो
नहीं तो कहीं कहानी बनकर रह जाओगे।


अधूरी कहानी बन कर रह जाती है मोहोब्बत अक्सर
क्योंकि उनको सच्चा प्यार नहीं मिलता
दिल लगाने वाला जिन्दगी बनाने वाला
कभी उनको सच्चा यार नहीं मिलता।


क़िरदार भले ही अलग अलग हो इस दुनिया में
मगर कहानी इन सब की एक ही है।


मत छेड़ किस्सा-ए-मोहोब्बत बड़ी लम्बी कहानी है,
मैं ज़माने से नहीं हारा बस किसी बेवफा की बात मानी है। – अज्ञात


गर प्यार ही है तुमको तो मुझे इतना क्यों रुलाते हो
हर बार कोई मनगढंत कहानी बनाकर मुझसे पीछा क्यों छुड़ाते हो।


में उसका और वो मेरी दीवानी है
इसलिए अब हर किसी की जुबाँ पर बस
मेरी और उसकी कहानी है।


प्यार के किस्से सुनने में बड़े अच्छे लगते है
मगर असल जिन्दगी में की कहानी में वो किस्से
बड़े कच्चे लगते है।


मत पूछो हमारी कहानी बड़े गम भरे है इसमें
रुला जायेगी ये तुझे भी ,इतने दम भरे है इसमें।


अधूरे प्यार की अधूरी कहानी
अनजाने में पूछ बैठा में उनकी जुबानी।


कहा जाता है की मोहोब्बत में तो
तख्तो ताज पलट जाते है
मगर फिर भी सच्चे प्यार की कदर नहीं यहां
वो बस लोगों को एक कहानी नज़र आते है।


तेरी कहानी तब पूरी दुनिया औरों को सुनायेगी
जब तेरे हौसलों में पहाड़ तोड़ देने वाली अंधी नज़र आयेगी।


वो दिन गुज़रे कि जब ये ज़िंदगानी इक कहानी थी
मुझे अब हर कहानी ज़िंदगी मालूम होती है – निसार इटावी


मेरी जिन्दगी में वक्त और प्यार कोई मेल नहीं है
क्योंकि जब वक्त था तब प्यार नहीं मिला
और जब प्यार मिला तो उसे में वक्त नहीं दे सका।


last line for kahani shayari । love story shayari 

मेरे दुवारा बताई गयी कहानी पर शायरियाँ और स्टेटस अगर आपको पसंद आयें है तो आप हमे कॉमेंट कर अपनी राय बताये। kahani shayari and status की तरहा और बेहतरीन शायरी पढ़ने के लिए आप हमे इंस्टग्राम और फेसबुक पर जरूर फॉलो करे। 

आप शायद ये भी पढ़ेंगे –

तुम्हारी कमी शायरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button