Love Quotes

20+ हँसी पर शायरी हिंदी में || Hansi par shayari and status in hindi

Mukul Saini मई 21, 2021

hasi shayari in hindi , hasi status

hasi shayari status (हँसी शायरी ) :- शायरी का मज़ा तभी आता है जब उसे पुरे मूड के साथ सुना जाये और आज हँसी पर लिखी हुए इन बेहतरीन शायरियों का मज़ा भी मूड से ही आयेगा। तो चलिये आपको सुनाते है या पढ़ाते है hansi shayari जिनके लिये में आशा करूँगा की वो आप सभी को अत्यधिक पसंद आयेंगी। 


hasi shayari and status,किसी के हँसने की वजह तो नहीं बन सकते मगर किसी के रोने वजह तो ना बनो।

किसी के हँसने की वजह तो नहीं बन सकते मगर
किसी के रोने वजह तो ना बनो।


हँस कर हम जिन्दगी हर पल बिताते है
तभी गमों में भी हम सिर्फ हँसते हुए नज़र आते है।


अजीब दुनिया है
खुद को हंसी आती नहीं
औरों की हँसी भाती नहीं

यह भी पढ़ें – दिल टूटने वाली शायरी 


रिश्ते सिर्फ प्यार के ही नहीं होते
उनकी हँसी और हमारी ख़ुशी का भी एक रिश्ता है


मेरी हँसी पर मत जा
न जाने इसने मेरे कितने ही गमों को ……
अपने अंदर छिपा कर रखा है।


गम भरे जहर के पलों को भी हम
सकूं से पिया करते है
उनके होठों की हँसी देख कर ही हम
जिन्दगी को जिया करते है।

यह भी पढ़ें – सुकून शायरी 


मेरे हँसी कई आँखों को रुलाती है
तभी ये मेरे चेहरे पर थोड़ी कम नज़र आती है।


जलाने वालों कहो तो मुस्कुरा दूँ
अरे जितनी जलाये बैठे हो ना तुम ….
कहो तो उसको थोड़ा और जला दूँ


राज-ए-हँसी का गर में तुम्हे बताऊँगा
सोचता हूँ शायद में ……
तेरे दर्द भरे जख्मो को और दबाऊंगा।


गमों की शाम है चल हँस के गुजार लेंगे
अब तक जो गलतियाँ हुई है हमसे
इस बहाने चलो थोड़ा उसको सुधार लेंगे।


हंसी ख़ुशी के पल यूँही बीत जायेंगे
बस याद आयेगी हमारी मगर
उस वक्त हम ना आयेंगे।


हँसी तेरी मेरे दिल को सींचती है
दूर जाना चाहूँ भी मगर ये
हँसी मुझे बार बार तेरी तरफ खींचती है।


आपकी ये हँसी बड़ी प्यारी है
इसे देखते हर रोज़ …….
ये खुशनसीबी सिर्फ हमारी है।


ए खुदा
मेरे जीवन में चाहे हमेशा गमों के बवंडर हो
मगर उनके जीवन में खुशी और चेहरे पर
उस प्यारी-सी मुस्कान का समंदर हो।


जिन्दगी में फर्क सिर्फ इतना पड़ा
पहले आती थी अब लाता हूँ चेहरे पर मुस्कराहट।

पसंदीदा शायरी – विश्वासघात पर शायरी


हँसता हूँ बस औरों को हंसाने के लिए
और अब हँसी आती भी है तो
सिर्फ गमों को छुपाने के लिए।


दूर जाने की सोच कर पास चला आता है
दिल जलता है बोहोत जब
तेरा हँसता हुआ चेहरा नज़र आता है।


मेरी इस खुशनुमा जिन्दगी पर असर
बस तेरी इस छोटी-सी मुस्कान का है।


हुस्न के जलवे हजार देखे मेने
मगर सब फीके थे तेरी हँसी के आगे।


चौखट पर खड़े गम को
थोड़ी-सी ख़ुशी दे गये
मोह कर मन को मेरे
प्यारी-सी हँसी दे गये।

यहां भी पढ़े – अपनों की याद शायरी 


तेरी हँसी के हम बस कायल है
तभी होश होते हुए भी हम घायल हैं।


last line for hasi shayari status

अगर आप सभी को ये हँसी शायरी पसंद आयीं है तो हमे कमेंट कर अपनी राय जरूर बतायें। hasi shayari जैस और बेहतरीन शायरियां पढ़ने के लिए हमे इंस्टग्राम , ट्विटर और फेसबुक पर जरूर फॉलो करें। 

आप शायद ये भी पढ़ेंगे –

 टाइम पास शायरी

जिंदगी का सफर स्टेटस

अजनबी पर शायरी

अधूरी कहानी शायरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Mukul Saini मई 21, 2021

hasi shayari in hindi , hasi status

hasi shayari status (हँसी शायरी ) :- शायरी का मज़ा तभी आता है जब उसे पुरे मूड के साथ सुना जाये और आज हँसी पर लिखी हुए इन बेहतरीन शायरियों का मज़ा भी मूड से ही आयेगा। तो चलिये आपको सुनाते है या पढ़ाते है hansi shayari जिनके लिये में आशा करूँगा की वो आप सभी को अत्यधिक पसंद आयेंगी। 


hasi shayari and status,किसी के हँसने की वजह तो नहीं बन सकते मगर किसी के रोने वजह तो ना बनो।

किसी के हँसने की वजह तो नहीं बन सकते मगर
किसी के रोने वजह तो ना बनो।


हँस कर हम जिन्दगी हर पल बिताते है
तभी गमों में भी हम सिर्फ हँसते हुए नज़र आते है।


अजीब दुनिया है
खुद को हंसी आती नहीं
औरों की हँसी भाती नहीं

यह भी पढ़ें – दिल टूटने वाली शायरी 


रिश्ते सिर्फ प्यार के ही नहीं होते
उनकी हँसी और हमारी ख़ुशी का भी एक रिश्ता है


मेरी हँसी पर मत जा
न जाने इसने मेरे कितने ही गमों को ……
अपने अंदर छिपा कर रखा है।


गम भरे जहर के पलों को भी हम
सकूं से पिया करते है
उनके होठों की हँसी देख कर ही हम
जिन्दगी को जिया करते है।

यह भी पढ़ें – सुकून शायरी 


मेरे हँसी कई आँखों को रुलाती है
तभी ये मेरे चेहरे पर थोड़ी कम नज़र आती है।


जलाने वालों कहो तो मुस्कुरा दूँ
अरे जितनी जलाये बैठे हो ना तुम ….
कहो तो उसको थोड़ा और जला दूँ


राज-ए-हँसी का गर में तुम्हे बताऊँगा
सोचता हूँ शायद में ……
तेरे दर्द भरे जख्मो को और दबाऊंगा।


गमों की शाम है चल हँस के गुजार लेंगे
अब तक जो गलतियाँ हुई है हमसे
इस बहाने चलो थोड़ा उसको सुधार लेंगे।


हंसी ख़ुशी के पल यूँही बीत जायेंगे
बस याद आयेगी हमारी मगर
उस वक्त हम ना आयेंगे।


हँसी तेरी मेरे दिल को सींचती है
दूर जाना चाहूँ भी मगर ये
हँसी मुझे बार बार तेरी तरफ खींचती है।


आपकी ये हँसी बड़ी प्यारी है
इसे देखते हर रोज़ …….
ये खुशनसीबी सिर्फ हमारी है।


ए खुदा
मेरे जीवन में चाहे हमेशा गमों के बवंडर हो
मगर उनके जीवन में खुशी और चेहरे पर
उस प्यारी-सी मुस्कान का समंदर हो।


जिन्दगी में फर्क सिर्फ इतना पड़ा
पहले आती थी अब लाता हूँ चेहरे पर मुस्कराहट।

पसंदीदा शायरी – विश्वासघात पर शायरी


हँसता हूँ बस औरों को हंसाने के लिए
और अब हँसी आती भी है तो
सिर्फ गमों को छुपाने के लिए।


दूर जाने की सोच कर पास चला आता है
दिल जलता है बोहोत जब
तेरा हँसता हुआ चेहरा नज़र आता है।


मेरी इस खुशनुमा जिन्दगी पर असर
बस तेरी इस छोटी-सी मुस्कान का है।


हुस्न के जलवे हजार देखे मेने
मगर सब फीके थे तेरी हँसी के आगे।


चौखट पर खड़े गम को
थोड़ी-सी ख़ुशी दे गये
मोह कर मन को मेरे
प्यारी-सी हँसी दे गये।

यहां भी पढ़े – अपनों की याद शायरी 


तेरी हँसी के हम बस कायल है
तभी होश होते हुए भी हम घायल हैं।


last line for hasi shayari status

अगर आप सभी को ये हँसी शायरी पसंद आयीं है तो हमे कमेंट कर अपनी राय जरूर बतायें। hasi shayari जैस और बेहतरीन शायरियां पढ़ने के लिए हमे इंस्टग्राम , ट्विटर और फेसबुक पर जरूर फॉलो करें। 

आप शायद ये भी पढ़ेंगे –

 टाइम पास शायरी

जिंदगी का सफर स्टेटस

अजनबी पर शायरी

अधूरी कहानी शायरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button