20+ विश्वासघात पर शायरी || विश्वास पर धोखा शायरी || vishwasghaat quotes,status and shayari
Mukul Saini अप्रैल 18, 2021
विश्वासघात पर शायरी :- जीवन में कुछ लोग ऐसे भी मिलते है जो विश्वास में धोखा कर जाते है। उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता की सामने वाले पर क्या बीतेगी मगर इसका जवाब देने के लिए मेने विश्वास टूटने पर कुछ शयारियाँ लिखीं है। जो आप सभी अत्यधिक पसंद आयेंगी।
बीच सफर में अकेला छोड़ जाते हैं
ये रिश्ते विश्वासघात कर …..
यूँही विश्वास तोड़ जातें है।
गर रिश्तों को लम्बे समय तक बनाये रखना है
तो जिन्दगी में रिश्ते के साथ भरोसे को भी जोड़ना होगा।
भरोसे की आड़ लेकर वो करीब आतें है
और बिना आग लगाए वो जिन्दगी को जला जातें है
सुकून-ए-जिन्दगी का अब में कहाँ से लांऊ
गिरा हुए है ये जमाना तुझे कैसे समजाऊँ
भरोसा ही नहीं उसने मेरा दिल भी तोडा है
मुझे खुदगर्ज कह कर उसने
किसी और को अपनी जिंदगी से जोड़ा है।
यह भी पढ़ें – मैसेज न करने पर शायरी
जीवन की असली ख़ुशी आपको तभी मिलेगी जब
आप गैरों से ज्यादा खुद पर यकीन करने लगेंगे।
तनहा-सी जिन्दगी के बेजान से नज़ारे
वो अब हुए नहीं अपने जो पहले थे हमारे।
विश्वास की डोर को कमजोर समझ कर
यूँही तोड़ जाते है
बेवफाई करने वाले अक्सर बीच राहों में
युहीं छोड़ जाते है।
हर रिश्ता छूट जाता है
जब विश्वास टूट जाता है
किस्से हजार हुए जिन्दगी में मगर
उनमे विश्वसाघात भरा वो किस्सा
बड़ा दर्द भरा रहा।
यहां भी जरूर पढ़ें – जिंदगी का सफर स्टेटस
चेहरे पर हँसी और होठों पर नकली मुस्कान है
और यहीं मेरे दर्द और तेरे विश्वासघात की पहचान है।
टूट जातें है भरोसे भी तुम किसी को अपना तो बनाओ
जल जातें है दिल भी तुम ज़रा किसी से दिल तो लगाओ।
विश्वासघात वो जहर है जो पीने वालों को
को भी शांति से नहीं जीने देता और पिलाने वालों को भी।
नकली मुस्कान लिये फिर रहा है
क्यों क्या किसी अपने ने विश्वास तोडा है तुम्हारा
मुझसे गलती क्या हुई उसने कह दिया
तूने मेरा विश्वास तोड़ा है
लेकिन उनको ये मालूम नहीं की ना जाने उनकी
कितनी गलतियों ने तो मेरा दिल तक तोड़ा है।
टुटा हुआ भरोसा कभी जुड़ता नहीं
बेवफाई करने वाला आशिक कभी मुड़ता नहीं।
पढियेगा जरूर – अजनबी पर शायरी
विश्वास किया था किसी अपने पर
मगर उसने उसे तोड़ डाला
अपना अपना कहता फिरता था कभी
मगर अब बीच राहों में मुझे छोड़ डाला
सच कहूंगा भरोसा मत करना उन झूठे वादों पर
जो तुम्हे अक्सर अपना बनने के लिये किये जातें है।
विश्वासघात वो जहर है जो पीने वालों को
को भी शांति से नहीं जीने देता और पिलाने वालों को भी।
खुदा भी तेरे साथ होगा
जब तेरा खुद पर विश्वास होगा।
मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता की तुम अब कहाँ हो
मुझे बस इतना पता है की तुम इस दुनिया की
सबसे बड़ी बेवफा हो।
विश्वास भी इतना ही करो
की टूटे तो ज्यादा दर्द ना हो
कमी तो मेरी रही जो अपनों पर
खुद से ज्यादा विश्वास कर लिया
विश्वासघात शायरी पर कुछ अंतिम पंक्तियाँ
अगर आप सभी को विश्वासघात पर शायरी ,विश्वास पर धोखा शायरी, विश्वास टूटने पर शायरी पसंद आयी है तो हमे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर जरूर फॉलो करे।
आप शायद ये भी पढ़ेंगे –