Love Quotes

20+ सुकून शायरी हिन्दी में

Mukul Saini अप्रैल 25, 2021

sukoon shayari,sukun status

सुकून शायरी :- अगर आप सभी भी दिल को सुकून देने वाली इन शायरियों को पढ़ने आयें है तो आप सभी का हमारे इस ब्लॉग पर स्वागत है। आशा करूँगा की आप सभी को ये sukoon shayari status and quotes बोहोत पसंद आएंगे। 

sukoon shayari in hindi,हर पल जिन्दगी का अब बस धुआँ है न जाने सुकून-ए जिन्दगी अब कहां है।

हर पल जिन्दगी का अब बस धुआँ है
न जाने सुकून-ए जिन्दगी अब कहां है।


dil ko sukoon shayari,sukun status and quotes ,आज फिर उनकी आँखों में मुझे वो चाहत नज़र आयी राहत मिली जब चेहरे तेरे पर मुस्कुराहट नज़र आयी।

” आज फिर उनकी आँखों में मुझे वो चाहत नज़र आयी
राहत मिली जब चेहरे तेरे पर मुस्कुराहट नज़र आयी।


जब दीदार हुआ उनका इन तरसती आँखों को
तब जाकर राहत-ए-खुदा मिली।


खुद औरों को दर्द दिये फिरतें है.
और कहतें है सुकून भरी बाँहों की तलाश है हमे


राहत मिल दिल को जब लबों पे तेरा नाम आया
इस बेचैन जिन्दगी को तब जाकर कहीं आराम आया।

यह भी पढ़ें – विश्वासघात पर शायरी


सुकुन-ए-जिन्दगी पल भर को तरसती है
तेरी गैर मौजूदगी में ना जाने ये आंखे क्यूँ बरसती है।


सुने पड़े इस दिल के तूफां में थोड़ा जुनूं-सा लाती है
लबों से लबों की टकराहट थोड़ा सुकूं-सा लाती है।


उनको पा कर सोचा था सुकून मिल जायेगा
इस गम भरी जिन्दगी को जीने का जूनून मिल जायेगा
मगर बेवफाई की बोछर इस क़दर हुई मुझ पर
सुकून-जिन्दगी का बस छीन-सा गया।


जब नज़रों में उनके हम नज़र आतें है
वो ख़ुशी के चंद पल बरसों का सुकून दे जाते है।


सुकून छीनने वाले भी मांगते है अब जिन्दगी में सुकून

यह भी पढ़ें – मैसेज न करने पर शायरी


ना किसी के लौटने की खुशी
ना किसी को खोने का गम
सुकून-ए-जिंदगी का बस यहीं है सनम


यूँ बेवफाई कर तुम भी सुकून से ना रहे पाओगे
इस जालिम दुनिया में देखना
तुम भी किसी और की बेवफाई का शिकार हो जाओगे।


जलजला-सा जो था कल वो आज सुकून-सा है
मोहोब्बत ना छोड़ी जायेगी अब हमसे
उसका तो अब जूनून-सा है।


नाम होठों पर तेरा आया तो दिल को सुकून सा मिला
अब जानना ये है की तू तसली है दिलाशा है या है कोई दुआ – NAQSH LAYALPURI


राहत-ए-खुदा कहाँ मिलती है
इस दर्द भरी जिन्दगी की दवा कहाँ मिलती है।


सांसो में समाओ तो खुशबु है हम
और दिल में उतरो तो सुकून है हम।


गम भरी जिन्दगी में भी अब तो सुकूं-सा लगता है
दर्द भरे दिल में भी अब तो जुनु-सा लगता है।


आँखों से तुम्हारी ये मन बहकता है
खुशबू से तुम्हारी ये दिल महकता है
काश तुम आ जाते इस जिन्दगी में
क्यूंकि आपके अजाने से मेरा हर दिन चहकता है


सब्र करो किस बात का चढ़ा जूनून है
सब्र रखने वाले से पूछ की उसकी
जिन्दगी में कितना सुकून है।


तेरी चाहतों को देख जुनु आता है
तेरे चेहरे को देख सुकु आता है
जी चाहता है तुझे यूँही उम्र भर ताड़ता रहूं
मगर तेरे भाई इन नज़रों के बीच क्यूँ आता है।


जिन्दगी में राहत सत्य का साथ देने पर ही मिल सकती है।


किसी की मदद करके देखो सुकून का एहसास तब अधिक होगा।


सुकून शायरी पर कुछ अंतिम शब्द


Sukoon Shayari : अगर आप सभी को ये सुकून शायरियाँ[peace quotes in hindi]पसन्द आयी है तो आप कमेंट कर अपनी पसंदीदा शायरी बताएं। और साथ ही अगर आप और शायरी पढ़ने के इच्छुक है तो हमे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर जरूर फॉलो करें।

आप शायद ये भी पढ़ेंगे –

 टाइम पास शायरी

जिंदगी का सफर स्टेटस

अजनबी पर शायरी

अधूरी कहानी शायरी

तुम्हारी कमी शायरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button