50+ प्यार भरी शायरी दो लाइन [एकदम नई 2021] | pyar bhari shayari
Mukul Saini दिसंबर 28, 2020
प्यार भरी शायरी |
प्यार भरी शायरी [ pyar wali shayari] :- ढूंढने वाले हर girlfriend,wife,husband,boyfriend सभी को मेरा नमस्कार। आज उन प्यार भरे लम्हों को याद करते हुए में हर आशिक के लिए रोमांटिक अनमोल खुबशुरत अच्छी प्यार भरी शायरियां लेकर आया हूँ जो हर प्यार करने वाले की पहली ख्वाईस है। इन pyar bhari shayari के लिए में आशा करूँगा की आपको ये पसंद आये। अगर पसंद आयें तो कोरोना की जगह इन गज़ब प्यार भरी शायरियों को जरूर फैलायें।
गजब प्यार भरी शायरी दो लाइन 2021 | khubsurat romantic pyar bhari shayari and status for husband and wife in may 2021
तेरे संग रहूं बस दिल की एक यही आश है
तुझे अपना बना लूँ बस मेरा यहीं प्रयास है
ये तुझसे दुरी हाये थोड़ा दिल हतास है
लगता है यहीं तेरी चाहत का ऐहसास है।
उदास जिंदगी की बहार हो तुम
दुखो में सुखों का त्यौहार हो तुम
मेरे इस सुने पल की झंकार हो तुम
क्यूंकि मेरा पहला प्यार हो तुम।
बात दुरी कि आई तो सांसे थम-सी गयी
होठों पर आयी मुस्कान कहीं गुम-सी गयी
डर लगा कहीं तुम बिछड़ तो ना जाओगे
जिंदगी के सफर में कहीं अकेले
आगे बढ़ तो ना जाओगे।
आपको भी पसन्द आयेंगी ये – अपनों की याद शायरी
बेचैन दिल बड़ा बेकरार है
तुझसे मिलने को ना जाने कब से तैयार है
तेरे मिलने का इस पे एक खुमार है
क्यूंकि तू ही चाहत तू ही पहला प्यार है
” आपकी खशी की हसरते कर
हमने अपनी हसरतों को मिटा डाला है
आपकी ख़ुशी की दुआए कर
हमने अपनी दुआओं को जला डाला है।
फुरसत लेकर कभी ख्वाबों आया करो
ख्वाबों में आकर तुम फिर ना जाया करो
इतना भी हमे ना तड़पाया करो
ख्वाबो में आकर थोड़ा कम शर्माया करो।
खुदा से भी देखा ना गया दर्द हमारा
वो भी चाहता था की बने कोई हमदर्द हमारा
तभी पूरी कायनात को संग लगाया है
और एक तोहफे के रूप में तुम्हे
मेरा हमदर्द बनाया है
पसंदीदा शायरी संग्रह – सुकून शायरी
जब तक तुझसे मुलाकात नहीं होती
सच कहूं तो मेरे एक अच्छे दिन की शुरआत नहीं होती
ख्याल तुम्हारा अब रोतों की नींद उड़ा रहा है
सपनो में ये आकर मुझको जगा रहा है
धीरे धीरे मुझको ये पागल बना रहा है
ना जाने क्यों इतना ये मुझको शता रहा है
ताज महल जैसे पत्थर को भी
इश्क ने ऊँची इमारतों से नवाजा है
इसलिए इस इश्क में हर कोई
कभी बना हीर तो कभी बना राँझा है।
तुझसे दुरी हाय थोड़ा दिल हतास है
चाहत में ये फासले हाय थोड़ा दिल निराश है
क्या बताऊँ हाले दिल मेरा अब
आप के बिना जिंदगी बड़ी……. उदास है।
यह भी पढ़ना चाहोगे – जिंदगी का सफर स्टेटस
तेरी ये मुस्कान मेरी खुशी की एक वजाह है
इसलिए तेरे आंसू मेरी जिंदगी की एक सजा है
गर आइने के शहर में चला जाऊ
तो हर आईने ने सिर्फ तेरी सूरत नज़र आएगी
मेरे इस प्यार के आगे तो अब
ये दुनिया भी घबराएगी।2
गर महोब्बत इशारों में होती
तो आज हर कहानी इस्तेहारों में होती।
तुझे देखा नहीं बस तेरी खुशबू से प्यार करते है
इसलिए हर गली हर मोड़ पर बस तेरा इंतजार करते है।
जिंदगी का ये सफर आसान हो जायेगा
जब मेरा प्यार ……
तेरे दिल की हर जमीं का आसमान हो जायेगा
दास्ताँ इस प्यार की हर दिल में उतर जाएगी
सुनते सुनते लोगों की आंखे भी भर आएँगी
सिर्फ आपके लिए – अधूरी कहानी शायरी
यादों में उनकी थोड़ा दिल जला लेते है
इसलिए ……
उनकी नाराज़गी से भी कभी दिल लगा लेते है।
तेरी हर भूल को में भुला दूंगा
तेरी उस नफरत को में जला दूंगा
तू बस लोट के आज वापिस
वरना तेरे गम में,पूरी दुनिया को आग लगा दूंगा।
गुल खिलेते बागों में बाहार के ख़ातिर
हम मिलते है ए सनम अपने प्यार की ख़ातिर
जो वादा किया था संग रहने का वो हमने अब भी नहीं तोडा
प्यार में दर्द था मगर प्यार करना हमने फिर भी नहीं छोड़ा
गर गम तेरे जिंदगी में आया तो उस पर …….
मेरी जिंदगी की हर ख़ुशी लुटा दूंगा
तेरे हर अंधरे को मेरे प्यार की रौशनी से मिटा दूंगा।
झूठा ही सही मगर प्यार था
रूठा ही सही मगर यार तो था
मेरी हर कामयाबी का राज़ तुम हो
इन इंतज़ार भरी आँखों की आश तुम हो
मेरी हर लड़ाई का प्रयास तुम हो
इस गड़गड़ाहट भरे गले की आवाज तुम हो
तेरे पैरों की जो पायल है
उसकी गूंज के सब कायल है
तेरे बिन मेरा हर लम्हा मेरा अधूरा है
जो तुझे पा लूँ
तो हर सपना मेरा पूरा है।
आपके जिक्र मेरे चेहरे पर मुस्कान लाता है
पर आपकी फ़िक्र से दिल में एक तूफान आ जाता है
खुद से ही अनजान सा होगा
दिल का हर कोना खंडर की तरहा सुनसान सा होगा
आप आये तो दिल में एक बहार सी आएगी
जो दिल के हर कोने में खुशियों की बौछार सी लाएगी।
दिल में बिखरी खुशियों की एक सौगात है
जो जिंदगी के लंम्बे सफर में साथ दे सके
ऐसा प्यार करने वाला जीवन साथी जो मेरे साथ है
लव यु माय स्वीट हस्बैंड
जीवन के सफर में अब कोई दर्द ना होगा
क्यूंकि मेरे साथ ऐसे जीवन साथी जैसा हमदर्द जो होगा
फूल खिले नहीं बहारों को क्या दोष दूँ
हम मिले नहीं नज़रो को क्या दोष दूँ
प्यार की आंधी में लिपटा एक बवंडर आने वाला है
सुबह मेरे जिंदगी में खुशियों के समंदर आने वाला है
तेरे इंतजार में हर सुबहा और शाम करता हूँ
मेरी जिंदगी का हर लम्हा तेरे नाम करता हूँ
तू भी शायद मेरे प्यार को पहचानती तो होगी
दिल दिल मुझे अपना मानती तो होगी। last
रब सुनता है हर दिल की पुकारे
आप भी सुनलो और ……
बन जाओ हमदर्द हमारे।
ये मेरा बड़ा अच्छा नसीब है
क्यूंकि मेरा दिलबर मेरे करीब है
मुस्कुराहट ने तुम्हारी ये कैसा मलाल कर दिया
इस भोले लड़के को …..
तेरे होठो के जादू ने केसा बेहाल कर दिया।
हम बड़े खुश नसीब है जो आपको पा लिया
इस बेरंग ……
जिंदगी में भरे गमों को एक पल में मिटा लिया।
हाले दिल ना पूछो ए सनम
महोब्बत की चिंगारी अब आग पकड़ रही है
मिलन को ये हमारी ना जाने कब से तड़प रही है।
इस बेजान जिंदगी के हर गम में भुला जाऊंगा
जब तुझको में अपने पास और अपने करीब पाउँगा
उनकी यादें अब मुझे रुलाती है टूटे हुए दिल के जख्मो को और जलाती है
काश अगर कोई उनसे एक बार मिलादे थोड़े समय के लिए ही सही
मगर उनसे थोड़ी बात करा दे।
तू जो मुझसे दूर जाएगी मेरी यादें तुझे रुलायेंगी
पर तू जब लोट के वापस आएगी मुझे तेरे करीब नहीं पायेगी
ख़यालो में आपके सारा दिन गुजार देते है
इसलिए आज से बुरी आदतों को छोड़
खुद को सुधार लेते है।
तुझसे बिछड़ा तो मर जाऊंगा
तुझसे दूर रह कर
एक पल भी ना जी पाउँगा
गर खुदा भी कहे मुझे एक बार ये आकर
की रहना पड़ेगा तुझे उससे दुरी बनाकर
तो ए सनम एक बार के लिए उस खुदा को भी भूल जाऊंगा
मगर तुझसे दुरी ना ना में ना रह पाउँगा।
गलतियों से हमारी तुम कभी टूट तो ना जाओगे
कहीं नाराजगी से हमारी कभी रूठ तो ना जाओगे
माना शिकायते बोहोत हायेंगी इस प्यार की
इन शिकायतों से कभी हमे छोड़ तो ना जाओगे।
गैरों की बाहें क्या तुझे जलती नहीं
गर मेरा याद जो आये तो क्या
मेरी यादे तुझे रुलाती नहीं
इतना पूछूं मगर तू बताती नहीं
मेरी जख्म भरी आँहे क्या तुझे सताती नहीं।
इंतजार भरी ये आँखे मिलन को बेकरार है
ना चाहते हुए भी ये ना जाने क्यूँ तुझसे प्यार है
बिन तेर अब जीना लगता दुश्वार है
ना जाने इस दिल को क्यों तुझसे प्यार है।
मेरे इस सुने चेहरे की मुस्कुराहट तुम हो
मेरे हर गाने की गुन गुनाहट तुम हो
कभी इस प्यारे से रिश्ते को तोड़ न जाना
मुझे इस जिंदगी के सफर में अकेला
तड़पने के लिए छोड़ ना जाना
मुझे जिंदगी में सबसे ज्यादा प्राउड तब फील हुआ
जब तुम्हारा नाम मेरे नाम के आगे जुड़ा
आज की सुबह बड़ी सुहानी सी है
जो मेरा मेहबूब मेरे साथ है
तेरा खुमार अब मुझ पे छाया है
तभी सुबह सुबह ये हमसफ़र तेरे करीब आया है
last line for romantic pyar bhari shayari 2021
अगर आपको ये प्यार भरी शायरी पसंद आयी है तो हमे एक गजब खूबसूरत प्यार भरी शायरी के साथ कमेंट करे ताकि हम आपके लिए और बेहतरीन प्यार से फुल्ली भरी हुई शायरियां ला सके। साथ ही आप सभी से एक रिक्वेस्ट है की आप हमे इस्टाग्राम और फेसबुक पर जरूर फॉलो करे।
आप शायद ये भी पढ़ेंगे –