Inspirational Quotes

20+ माफ़ी कोट्स और शायरी II maafi quotes,shayari and status in hindi

Mukul Saini जुलाई 08, 2021

माफ़ी कोट्स , maafi quotes in hindi

माफ़ी कोट्स [maafi quotes] : – हर किसी की रिश्ते में सुंदरता बनाये रखने के लिये माफ़ी का एक महत्वपूर्ण योगदान होता है। इसी महत्वपूर्ण योगदान को मद्य नज़र रखते हुए हमने आपके लिये कुछ बेहतरीन माफ़ी कोट्स और शायरी स्टेटस लिखें है। जिनके लिये हम आशा करेंगे की ये maafi quotes और maafi shayari आप सभी को अत्यधिक पसन्द आयें।


maafi quotes and shayari ,माफ़ी मांगने की देरी आपके ऊपर किये विश्वास में कमी का कारण बन सकती है।

माफ़ी मांगने की देरी आपके
ऊपर किये विश्वास में कमी का कारण बन सकती है।


किसी से क्षमा पा कर भी गर तसल्ली ना मिले
तो उसके विश्वास पर जीत हासिल करना शुरू कर दो।


माफ़ी दो अक्षरों का शब्द है मगर
लाखों झगड़ों को मिटाने की ताकत रखता है।

ये पसंद आयेंगी –  नफरत कोट्स 


अहंकार निर्बलता का एक उदाहरण है
और क्षमा बाहुबली की पहचान


किसी रिश्ते की लम्बी उम्र का राज़ है “माफ़ी “
जिस रिश्ते में क्षमा नहीं है वो रिश्ता कम ही वक्त
तक टिक पाता है।


क्षमा करना भी गुणवान के गुणों का एक हिस्सा है।


उदासी,नाराजगी और नफरत को हंसी,ख़ुशी और प्यार में
बदलने का सर्वोत्तम उपाय है ” माफ़ी “

यहां भी पढ़ें –  चाहत शायरी 


गर किसी गलती को कर पछतावा हो तो समझ जाना आपको माफ़ी मिल चुकी है।


अगर कोई आपकी बार बार की गयी गलतियों को
माफ़ करते जा रहा है तो वो असल में आपसे सबसे ज्यादा प्यार करता है।

यह कुछ बेहतरीन शायरियां  – aaina shayari 


माफ़ी अतीत को तो नहीं सुधार सकती
मगर ये आपको भविष्य को जरूर अच्छा बना सकती है।


गर आप जानते हो की नफरत की वजह गलतफ़हमी
तो माफ़ी की कोई वजह ना ढूढ़ कर माफ़ कर देना चाहिये।


अहसास हुआ जो आज गलती का मुझे
तब पता चला की माफ़ करते वक्त कितना बड़ा दिल रखना पड़ता है।


क्षमा माँगने से ज्यादा कठिन है
किसी को क्षमा करना। – अज्ञात

आपको भी पसन्द आयेंगी ये – अपनों की याद शायरी


अहंकार रूपी अँधेरे को छोड़
माफ़ी रूपी उजाले की ओर चलो
क्यूंकि कामयाबी साथ चलने में है
साथ छोड़ने से नहीं।


माफ़ी मांग लेने का मतलब ये नहीं की
तुम किसी के आगे झुके हो बल्कि
इसका उल्टा आपने अपनी गलती को मान कर
सामने वाले को ही गलत साबित कर दिया है।


क्या हो अगर खुदा भी आप ही की
तरह किसी को माफ़ी ना दे तो
अब शायद आप समझ गये होंगे
की माफ़ी का इंसानी जीवन में कितना महत्व है।


हुई जो भूल हमसे उसको अब भुलाओ
मांगते है माफ़ी तुमसे थोड़ा करीब तो आओ।


सबसे बडा इंसान वो जो आपको आपकी सबसे बड़ी गलती पर भी मुस्कुरा कर माफ़ कर दे।


माफ़ी नफरतो को जलती है
जिन्दगी में भरे ग़मों को दूर कर
खुशियों की एक नई बहार लाती है।


जिसकी जिंदगी में माफ़ी है
उसके सुखी जीवन के लिए
बस इतना ही काफी है।


माफ़ी ही एक ऐसा जरिया है जो रिश्तों में खुशियों को बनाये रख सकता है।


शक्तिशाली वो है जो माफ़ करें क्यूंकि कमजोर कभी माफ़ नहीं करता – महात्मा गांधी


नफरत को कमजोर करने का मंत्र है “माफ़ी “


गर खुशीओं के दरवाजा चाबी माफ़ी है
तो खोल दीजिये वो दरवाजे
जो किसी की खुशीओं के आड़े आ रहें है।


last line for maafi quotes and shayari status

अगर आपस भी को ये माफी शायरी और कोट्स पसंद आयें है तो आपने पसंदीदा maafi quotes या maafi shayari को कॉमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। अगर साथ साथ आप और अधिक शायरियाँ और और कोट्स पढ़ना चाहतें है तो हमे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर जरूर फॉलो करें।

आप शायद ये भी पढ़ेंगे –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Mukul Saini जुलाई 08, 2021

माफ़ी कोट्स , maafi quotes in hindi

माफ़ी कोट्स [maafi quotes] : – हर किसी की रिश्ते में सुंदरता बनाये रखने के लिये माफ़ी का एक महत्वपूर्ण योगदान होता है। इसी महत्वपूर्ण योगदान को मद्य नज़र रखते हुए हमने आपके लिये कुछ बेहतरीन माफ़ी कोट्स और शायरी स्टेटस लिखें है। जिनके लिये हम आशा करेंगे की ये maafi quotes और maafi shayari आप सभी को अत्यधिक पसन्द आयें।


maafi quotes and shayari ,माफ़ी मांगने की देरी आपके ऊपर किये विश्वास में कमी का कारण बन सकती है।

माफ़ी मांगने की देरी आपके
ऊपर किये विश्वास में कमी का कारण बन सकती है।


किसी से क्षमा पा कर भी गर तसल्ली ना मिले
तो उसके विश्वास पर जीत हासिल करना शुरू कर दो।


माफ़ी दो अक्षरों का शब्द है मगर
लाखों झगड़ों को मिटाने की ताकत रखता है।

ये पसंद आयेंगी –  नफरत कोट्स 


अहंकार निर्बलता का एक उदाहरण है
और क्षमा बाहुबली की पहचान


किसी रिश्ते की लम्बी उम्र का राज़ है “माफ़ी “
जिस रिश्ते में क्षमा नहीं है वो रिश्ता कम ही वक्त
तक टिक पाता है।


क्षमा करना भी गुणवान के गुणों का एक हिस्सा है।


उदासी,नाराजगी और नफरत को हंसी,ख़ुशी और प्यार में
बदलने का सर्वोत्तम उपाय है ” माफ़ी “

यहां भी पढ़ें –  चाहत शायरी 


गर किसी गलती को कर पछतावा हो तो समझ जाना आपको माफ़ी मिल चुकी है।


अगर कोई आपकी बार बार की गयी गलतियों को
माफ़ करते जा रहा है तो वो असल में आपसे सबसे ज्यादा प्यार करता है।

यह कुछ बेहतरीन शायरियां  – aaina shayari 


माफ़ी अतीत को तो नहीं सुधार सकती
मगर ये आपको भविष्य को जरूर अच्छा बना सकती है।


गर आप जानते हो की नफरत की वजह गलतफ़हमी
तो माफ़ी की कोई वजह ना ढूढ़ कर माफ़ कर देना चाहिये।


अहसास हुआ जो आज गलती का मुझे
तब पता चला की माफ़ करते वक्त कितना बड़ा दिल रखना पड़ता है।


क्षमा माँगने से ज्यादा कठिन है
किसी को क्षमा करना। – अज्ञात

आपको भी पसन्द आयेंगी ये – अपनों की याद शायरी


अहंकार रूपी अँधेरे को छोड़
माफ़ी रूपी उजाले की ओर चलो
क्यूंकि कामयाबी साथ चलने में है
साथ छोड़ने से नहीं।


माफ़ी मांग लेने का मतलब ये नहीं की
तुम किसी के आगे झुके हो बल्कि
इसका उल्टा आपने अपनी गलती को मान कर
सामने वाले को ही गलत साबित कर दिया है।


क्या हो अगर खुदा भी आप ही की
तरह किसी को माफ़ी ना दे तो
अब शायद आप समझ गये होंगे
की माफ़ी का इंसानी जीवन में कितना महत्व है।


हुई जो भूल हमसे उसको अब भुलाओ
मांगते है माफ़ी तुमसे थोड़ा करीब तो आओ।


सबसे बडा इंसान वो जो आपको आपकी सबसे बड़ी गलती पर भी मुस्कुरा कर माफ़ कर दे।


माफ़ी नफरतो को जलती है
जिन्दगी में भरे ग़मों को दूर कर
खुशियों की एक नई बहार लाती है।


जिसकी जिंदगी में माफ़ी है
उसके सुखी जीवन के लिए
बस इतना ही काफी है।


माफ़ी ही एक ऐसा जरिया है जो रिश्तों में खुशियों को बनाये रख सकता है।


शक्तिशाली वो है जो माफ़ करें क्यूंकि कमजोर कभी माफ़ नहीं करता – महात्मा गांधी


नफरत को कमजोर करने का मंत्र है “माफ़ी “


गर खुशीओं के दरवाजा चाबी माफ़ी है
तो खोल दीजिये वो दरवाजे
जो किसी की खुशीओं के आड़े आ रहें है।


last line for maafi quotes and shayari status

अगर आपस भी को ये माफी शायरी और कोट्स पसंद आयें है तो आपने पसंदीदा maafi quotes या maafi shayari को कॉमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। अगर साथ साथ आप और अधिक शायरियाँ और और कोट्स पढ़ना चाहतें है तो हमे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर जरूर फॉलो करें।

आप शायद ये भी पढ़ेंगे –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button