Inspirational Quotes

Top Best 30+ Benjamin Franklin Quotes In Hindi

Mukul Saini अप्रैल 07, 2020

Best 30+ Benjamin Franklin Quotes In Hindi / बेंजामिन फ्रैंकलिन अनमोल विचार  

आपके लिए आज बात करेंगे एक महान वैज्ञानिक Benjamin Franklin के कुछ inspirational Quotes की। आपको ये पसंद आएं इसलिए कुछ Best Benjamin Franklin Quotes को एक नए धागे में पिरो कर आपके सामने आज में प्रस्तुत कर रहा हूं पर अगर उससे पहले इन के बारे में थोड़ा जिक्र कर लिया जाये  तो ये कोट्स पड़ने में और भी अत्यधिक अच्छे लगने लगे तो चलिए सबसे पहले शुरुआत करते हैं इनके जन्म से –

Benjamin Franklin Quotes In Hindi
Benjamin Franklin Quotes 

benjamin franklin biography in hindi

बोस्टन शहर में 17 जनवरी सन 170 6 ईसवी में बेंजामिन फ्रैंकलीन का जन्म हुआ। इनके पिता का नाम जो जोशिया फ्रैंकलिन था। जो मोमबत्ती और साबुन के विक्रेता थे अर्थात वह इन्हें बेचा करते थे। अगर इनकी माता की बात की जाए तो उनकी माता का नाम एबिया फोल्गर था। यह उनके पिता की दूसरी पत्नी थी बेंजामिन फ्रैंकलीन के 17 भाई बहन थे जिनमें से पन्द्रवे नंबर पर बेंजामिन फ्रैंकलिन थे और सबसे छोटे बेटे भी थे।

उनके पिता जी चाहते थे कि बेंजामिन फ्रैंकलीन पढ़े। परंतु खराब आर्थिक स्थिति के चलते वह उन्हें ज्यादा पढाने  में सक्षम नहीं थे इस कारण उन्होंने स्नातक नहीं किया। इसी आर्थिक स्थिति को देख बेन (बेंजामिन फ्रेंकलिन) ने 12 वर्ष की आयु में बड़े भाई  जेम्स फ्रैंकलिन के साथ मिलकर एक प्रिंटिंग प्रेस में कार्य करने लगे।

परंतु कुछ कारणों से उनका अपने  भाई के साथ एक विवाद ने उनका  प्रिंटिंग प्रेस के काम को छुड़वा दिया। इसके  बाद उन्होंने कई जगह काम या नौकरी की। बेंजामिन फ्रैंकलिन पेशे से एक राइटर ,साइंटिस्ट , पॉलीटिशियन थे। उन्होंने अपने जीवन में बहुत से आविष्कार किए जिसमें से कुछ इस प्रकार हैं।

 Inventions By Benjamin Franklin

Benjamin Franklin विज्ञान में कई महान उपलब्धिया हासिल की है। जो उन्हें एक बहुत बड़े अविष्कारक का बड़ा दर्जा प्रदान करवाती है। 

  1. बिजली की छड़ का अविष्कार 
  2. ग्लास आर्मोनिका (शीशे का एक उपकरण ) का अविष्कार 
  3. फ्रैंकलिन स्टोव  का अविष्कार (फ्रैंकलिन द्वारा बनाया गया स्टोव कमरों को गर्म करने के लिए बहुत ही उपयोगी हुआ  )
  4. बाइफोकल चश्मा का अविष्कार 
  5. मूत्र कैथेटर का अविष्कार 

उनकी खोज की अगर बात की जाए तो उनमें बिजली के अन्वेषण को भी शामिल किया जाना चाहिए वे पहले व्यक्ति थे। जिन्होंने आवेश को धनात्मक व ऋणात्मक नाम दिया और आवेश संरक्षण सिद्धांत को खोजने वाले भी वह प्रथम व्यक्ति थे।

How and when did Benjamin Franklin die?

इनकी मृत्यु 17 अप्रैल सन 1790 में हुई उस वक्त उनकी उम्र 84 वर्ष थी उनकी अंतिम यात्रा (संस्कार)मैं उनके साथ लगभग 15 से 20000 लोग शामिल हुए थे उनको क्राइस्ट चर्च बेरिअल ग्राउंड में दफनाया गया था।

अब अगर उनकी मृत्यु के कारण में  बात करें तो उनके डॉ॰ जॉन जोंस ने बताया कि 16 दिन पहले उनके बुखार हुआ था बुखार के चौथे दिन उन्होंने मुझे बताया कि उन्हें सीने में दर्द है और साथ ही साथ उन्हें खांसी और सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है

मृत्यु से 5 दिन पहले उनके फेफड़ों में एक थोड़ा बन गया था जो अचानक फट गया इस वजह से उनको सांस लेने में परेशानी हुई और जिस कारण  रात 11:00 बजे उनकी मृत्यु हो गई।

Some Benjamin Franklin Quotes In Hindi For Student

  • “यदि कोई व्यक्ति अपने धन को ज्ञान अर्जित करने में लगाता है, तो उससे उस ज्ञान को कोई नहीं छीन सकता! ज्ञान के लिए किये गए निवेश में हमेशा अच्छा प्रतिफल प्राप्त होता है! “  – Benjamin Franklin
  • “धन से आज तक किसी को खुशी नहीं मिली और न ही मिलेगी, जितना अधिक व्यक्ति के पास धन होता है, वह उससे कहीं अधिक चाहता है। धन रिक्त स्थान को भरने के बजाय शून्यता को पैदा करता है।“  – बेंजामिन फ्रैंकलिन
  • “क्रोध कभी भी बिना कारण नहीं होता, लेकिन कदाचित ही यह कारण सार्थक होता है।“  – Benjamin Franklin
  • “बुद्धिमान व्यक्तियों को  सुझाव की आवश्यकता नहीं होती है, मूर्ख लोग इसे स्वीकार नहीं करते हैं।“ – बेंजामिन फ्रैंकलिन
  • “ज्ञान में पूंजी लगाने से सर्वाधिक ब्याज मिलता है।“  – Benjamin Franklin
  • “क्रोध से शुरू होने वाली हर बात, लज्‍जा पर समाप्‍त होती है।“  – बेंजामिन फ्रैंकलिन
  • “जीवन में दुखद बात यह है कि हम बड़े तो जल्दी हो जाते हैं, लेकिन समझदार देर से होते हैं।“  – Benjamin Franklin
Benjamin Franklin Quotes
Benjamin Franklin Quotes
  • “आप रुक सकते हैं लेकिन समय नहीं रुकता।“  – बेंजामिन फ्रैंकलिन
  •  “एक मकान तब तक घर नहीं बन सकता जब तक उसमे दिमाग और शरीर दोनों के लिए भोजन और भभक ना हो। “  – Benjamin Franklin
  • “कुछ लोग 25 की उम्र में मर जाते है लेकिन उनका अंतिम संस्कार 75 वर्ष की उम्र में होता है।“ – बेंजामिन फ्रैंकलिन
  •  “बीस साल की उम्र में इंसान अपनी इच्छा से चलता है, तीस में बुद्धि से और चालीस में अपने अनुमान से।“  – Benjamin Franklin
  • “ जल्दी सोने और जल्दी उठने से इंसान स्वस्थ, समृद्ध और बुद्धिमान बनता है।“  – बेंजामिन फ्रैंकलिन
  • “वे लोग जो थोड़ी सी अल्पकालिक सुरक्षा प्राप्त करने के लिए अत्यावश्यक आज़ादी का त्याग करते हैं, वे न तो आज़ादी के और न ही सुरक्षा के लायक होते हैं। “  – Benjamin Franklin
  • “हम सभी अज्ञानी पैदा होते हैं लेकिन मूर्ख बने रहने में बड़ी मेहनत लगती है।“  – बेंजामिन फ्रैंकलिन
  • “या तो कुछ पढ़ने योग्य लिखो या फिर कुछ लिखने योग्य करो।“  – Benjamin Franklin
  • “ईश्वर उसकी मदद करता है जो खुद अपनी मदद करता है।“  – बेंजामिन फ्रैंकलिन
  • “संतोष गरीबों को अमीर बनाता है, असंतोष अमीरों को गरीब।“  – Benjamin Franklin
  • “लेनदारों की यद्दाशत देनदारों से अच्छी होती है।“  – बेंजामिन फ्रैंकलिन
  • “निश्चित रूप से इस दुनिया में कुछ भी निश्चित नहीं है सिवाय मौत और करों के। “  – Benjamin Franklin

और पढ़े  –
थॉमस अल्वा एडिसन  कुछ विचार 
अरविन्द केजरीवाल कोट्स इन हिंदी 
Amit panghal -प्रेरणादायक सफलता की कहानी 

benjamin franklin quotes about education

  • “थकान सबसे अच्छी तकिया है।“  – बेंजामिन फ्रैंकलिन
  • “आधा-सत्य अक्सर एक बड़ा झूठ होता है।“  – Benjamin Franklin
  • “परिश्रम सौभाग्य की जननी है। “  – बेंजामिन फ्रैंकलिन
  • “खोया वक्त  कभी दोबारा नहीं मिलता। “  – Benjamin Franklin
  • “अच्छा करना, अच्छा कहने से बेहतर है। “  – बेंजामिन फ्रैंकलिन
  • “निरंतर विकास और प्रगति के बिना, सुधार, उपलब्धि और सफलता जैसे शब्दों का कोई महत्व नही है। “  – Benjamin Franklin
  • “मुझे बताओ और मैं भूल जाऊंगा। मुझे सिख़ाओ और मैं याद रखूंगा। मुझे शामिल करो और मैं सीख जाऊंगा। “  – बेंजामिन फ्रैंकलिन
  • “छोटे-छोटे खर्चों से सावधान रहिये। एक छोटा सा छेद बड़े से जहाज़ को डूबा सकता है। “ – Benjamin Franklin
  • “तीन वफादार दोस्त होते हैं, बूढ़ी पत्नी, बूढ़ा कुत्ता और नकद धन।” – बेंजामिन फ्रैंकलिन
Benjamin Franklin Quotes In Hindi For Student
  • “मित्र बनाने में धीमे रहिये और बदलने में और भी। “ – बेंजामिन फ्रैंकलिन
  • “मछलियों की तरह मेहमान भी तीन दिन बाद दुर्गन्दित लगते हैं। “ – Benjamin Franklin
  • “तैयारी करने में फेल होने का अर्थ है फेल होने के लिए तैयारी करना। “ – बेंजामिन फ्रैंकलिन
  • “जिसके पास धैर्य है, वह जो चाहे वो पा सकता है। “ – Benjamin Franklin
  • “अज्ञानी होना उतनी शर्म की बात नहीं है, जितना कि सीखने की इच्छा ना रखना। “ – बेंजामिन फ्रैंकलिन
  • “अपनी प्रतिभाओं को छुपाओ मत, वो उपयोग में लाने के लिए हैं। धूपघड़ी का छांव में क्या काम?” “ – Benjamin Franklin
  • “अंधेरे को कोसने की बजाय एक दीया जलाओ।” – बेंजामिन फ्रैंकलिन

last line for Benjamin Franklin quotes in Hindi

इन अंतिम लाइनों में आपसे पूछना चाहता की आपको अगर  Benjamin Franklin Quotes पसंद आएं  है तो मुझे कमेंट कर बताएं। और इन्हे अपने दोस्तों ,भाइयो साथ शेयर  ताकि वो भी Franklin Quotes बारे में जान सके।  और हमे फेसबुक ,टिवीटर ,इंस्टाग्राम इतियादी  फॉलो करे। ताकि आपके साथ-साथ  मनोबल भी बढ़े जिससे और नए नए कोट्स आपके लिए ला सके।

धन्यवाद 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button