20+ सबक सिखाने वाले स्टेटस [कटाक्ष,व्यंग्य,स्वाभिमानी ] शायरी
Mukul Saini नवंबर 28, 2020
कटाक्ष,व्यंग्य,स्वाभिमानी शायरी और स्टेटस
कटाक्ष शायरी |
कटाक्ष शायरी – आज में आपको कुछ लाजवाब सबक सीखने वाले कटाक्ष स्टेटस बताऊंगा। जिनका उपयोग आप किसी पर व्यंग्य करने के लिए कर सकते है और उनके सामने अपने स्वाभिमान की रक्षा कर सकते है। तो चलिए आपको बताते है बेहतरीन कटाक्ष स्टेटस ,व्यंग्य शायरी,स्वाभिमानी शायरी और सबक सिखाने वाले स्टेटस जो आपको बहुत पसंद आएंगे।
यहां शायद आपको पसंद आएगी – धोखा शायरी
सबक सिखाने वाले स्टेटस [कटाक्ष स्टेटस ,व्यंग्य शायरी,स्वाभिमानी शायरी] – sabak sikhane wali shayari and status
सबक सिखाने वाले स्टेटस और शायरी – sabak sikhane wali shayari
मेरे प्यार को इतना कमजोर मत समझना
ये तेरी चाहत में मरना भी जानता है
और तेरे धोखे में जीना भी जनता है
तेरी चाहत का सबक ये था की अब आंख बंद कर के तो सच्चे रिश्तों पर भी विश्वाश न करना।
जिंदगी का ये सबक भी जरुरी है
धोखेबाजो के बीच अपना बनकर रहना भी जरुरी है।
सबक ये की जो रिश्तों को जानते है।
वहीं अपनों को अपना मानते है।
दूसरों की खुशी के लिए अपनों को खोया है
पर इस सबक को याद कर ……..
तनहाई में ये दिल बड़ा रोया है।
कटाक्ष और व्यंग्य शायरी – vyang shayari in hindi
आज इतनी ख़ुशी क्यों है तेरे चेहरे पर
ओह………
लगता है किसी का दिल तोडा है
इंसान ही धरती पर ऐसा जीव है
जो सबको अपना परिवार मानता है
पर मतलब निकलते ही ये किसी नहीं पहचानता है।
जो अपनों का प्यार होता है वो असल में हमारे पास आने का उनका एक हथियार होता है।
जिस किसी को हम अपना मानते है
उसी को हम जल्दी पहचानते है।
चारो और इस तरहा ही मेकअप का जोर चल रहा है
जिस कारण आशिक भी बेटी को छोड़ उसकी मम्मी की और चल रहा है।
अब तो पॉकेट में रखा पैसा अपना खेल दिखा रहा है
गांव वाले कालू को तो देखो …… आज नई और फसा रहा है।
ये आपके लिए है – अब मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता
स्वाभिमान शायरी [swabhiman suvichar,shayari and status]
जो व्यक्ति अभिमान करता है उसका स्वाभिमान हमेशा ही मरता है।
आशा करूँगा की तुम सुधर जाओगे अभिमान को छोड़ अपने स्वाभिमानी बन जाओगे।
जिसमे आत्मसम्मान भरा होता है वो आदमी भी खरा होता है।
जो अपनों को नोच खाते है वो स्वाभिमान कभी नहीं पाते है।
स्वाभिमानी बनो सदा खुश रहोगे।
सदा एक बात को ध्यान में रखिये
की किसी के स्वाभिमान को कभी ठेस ना पहुंचाये
और अगर जिंदगी में कभी ऐसा वक्त भी आजाये
तो खाली उसके सामने हाथ जोड़ कर अपना सर झुकाये।
जिस किसी के भी गंदा विचार मन में आ जाता है
उसका वक्त स्वाभिमान धरा का धरा रह जाता है
राजनीतिक कटाक्ष शायरी – funny rajneeti status in hindi
गरीबो के हक में लड़ा करो साहब
सुना है …….
इनके हक में लड़ने वाला जल्दी आमिर बन जाता है
आज का नेता बोलता है और बोलते बोलते ही अपने पुरे साल निकाल देता है।
नेताजी जाते जाते एक चीज तो सीखा गए की झूठ बोलने की मास्टर डिग्री लेने के लिए राजनीती की पढ़ाई करनी पड़ती है।
जिन्होंने गरीबो की खाई है
उनकी होती हर जगह बुराई है
नेता जी के चमचे – आज का नेता कैसा हो ?
भीड़ में एक आदमी – भाई पढ़ा हुआ
नेताओं की ये बात तो हम भी जानते है
चुनाव नजदीक आने पर ही ये हम सब को जानते है।
हर भ्र्ष्ट नेता के वादों में सच्चाई का आभाव दीखता है
इसलिए झूठ के बाजार में ऐसा हर नेता……..
बोली के भाव बिकता है
लोकतंत्र की ताकत को जब सच में जानोगे
तभी असली और सच्चे नेता को पहचानोगे।
लास्ट लाइन फॉर कटाक्ष स्टेटस ,व्यंग्य शायरी,स्वाभिमानी शायरी और सबक सिखाने वाले स्टेटस
अगर आपको बताये गए ये कटाक्ष शायरी ,व्यंग्य स्टेटस ,स्वाभिमानी स्टेटस और सबक सिखाने वाली शायरी पसंद आयी है। तो आप टिप्पणी बॉक्स में अपनी राय बताये और अगर आप इसी तरह के और बेहतरी शायरी और कोट्स पढ़ना चाहते है। तो आप हमें इंस्टाग्राम और फेसबुक पर जरूर फॉलो करे।
आप शायद ये भी पढ़ेंगे –