Inspirational Quotes

30+विजय हासिल करवाने वाले विचार

Mukul Saini सितंबर 28, 2020

victory quotes [victory message] victory slogan

Victory QUOTES
VICTORY QUOTES IN HINDI

victory quotes  – विजय होना किसे पसंद नहीं परन्तु उस विजय उस जीत के लिए मेहनत करना शायद सबको पसंद नहीं होगा। परन्तु सत्य तो यही है की विजय जैसे स्वादिष्ट फल को अगर चखना है तो मेहनत रूपी पेड़ को उगना ही पड़ता है। तो चलिए आपकी इसी आग को और हवा देने के लिए में आपके लिए ले कर आया हूँ कुछ बेहतरीन victory quotes जो आपको विजयी बनाएंगे या उस मार्ग पर चलने के लिए एक सहारा प्रदान करेंगे। 

सफलता प्राप्ति के लिए अनमोल विचार 

जीवन का एक वक्त हमेशा ऐसा भी होता है जहां आप या तो हार मान सकते हैं या अपने कदमो को आगे बढ़ा सकते हैं।” – ग्रीम रोडुघन

लोगो अगर आप पर हंस रहें है मतलब मौका है हंसी को प्रेरणा बनाकर एक ऐतिहासिक विजय अपने नाम करलो।

चुनौतियों को स्वीकार करें ताकि आप जीत की भावना को महसूस कर सकें। – George s patton

हजार मुश्किलें भी नहीं रोक पाएंगी अगर जीतना आपकी जिद बन जाये। 

संतोष आपकी कोशिश में निहित है, प्राप्ति में नहीं, पूर्ण प्रयास पूर्ण विजय है। -महात्मा गांधी

फ़क्र जितने पर ही नहीं हारने पर भी जरुरी होता है। 

पहली बार सफलता मिलने पर निश्चिंत होकर मत बैठिए क्योंकि अगर आप दूसरी बार असफल हो गए, तो यह कहने वालों की कमी नहीं होगी कि पहली सफलता तो आपको सिर्फ अच्छी किस्मत की वजह से मिली – APJ Abdul Kalam

victory message in hindi – 

इंसानी सोच सिर्फ और सिर्फ जीत  चाहती है सीख नहीं जो हरने से मिलती है। 

मैं उसे बहादुर मानता हूं जो मन पर काबू पाता है, उसे नही जो अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त करता है; सबसे कठिन जीत स्वयं पर विजय हासिल करना है। – अरस्तू Aristotle

इस बात को इंकार नहीं कर सकता की बचपन में भी जीत की इच्छा थी ,जवानी में भी जीत की इच्छा है ,और बढ़ापे में भी ये इच्छा रहेगी मतलब हार की तैयारी और उससे सामना करने की ताकत आप में नहीं है। 

जीत हासिल करने के लिए सबसे पहली जगह हमारे अपने दिमाग में है। अगर आपको नहीं लगता कि आप सफल हो सकते हैं, तो आप कभी सफल नहीं होंगे। – Joel Osteen

victory ये एक ऐसा शब्द है जिसे चाहते तो सब है परन्तु पाते उनमे से सिर्फ कुछ ही लोग है। 

महापुरुषों के जीवन को पढ़ने में, मैंने पाया कि उन्होंने जो पहली जीत हासिल की थी वह खुद पर थी … उन सभी के साथ आत्म-अनुशासन पहले आया था।  –  हैरी एस ट्रूमैन

होड़ भरी दुनिया में मुझे जीत की चाह रखने वाले मुसाफिर अधिक मालूम पड़ते है।  

शांतिप्रिय लोग आनंद से जीवन जीते हैं और उन पर हार या जीत का कोई प्रभाव नहीं पड़ता| -Gautam Buddha\

victory [winner quotes] slogans in hindi – 

लोगो को हारने पर सीख तो नामंजूर होती पर जितने की खुशी वह सदैव लेना पसंद करते है। 

इतिहास जीतेने वालों द्वारा लिखा जाता है – Winston Churchill

यदि हार को हराना तो अपने अंदर बैठे उस हार  के डर को मिटाना होगा। 

किसी व्यक्ति के लिए स्वयं पर विजय पाना सभी जीतों में सबसे पहली और महान है.- plato

मौत कुछ भी नहीं है , लेकिन हार कर और लज्जित होकर जीना रोज़ मरने के बराबर है. – Napoleon Bonaparte

वो जीत बहुत अधिक सार्थक हो जाती है जब यह सिर्फ एक व्यक्ति से नहीं, बल्कि कई व्यक्तियों की संयुक्त उपलब्धियों से आती है।   Howard Schultz

आप तब तक नहीं जीत सकते जब तक आप जीतने की कोशिश नहीं करते, परन्तु बिना कोशिश किये हार जरूर सकते हैं।” – जैक कैंपबेल, 

जीवन में विजेता अपनी सफलता की कल्पना करते हैं और अपनी उपलब्धियों के पुरस्कारों को प्राप्त करने और आनंद लेने के लिए तत्पर रहते हैं। वे अपनी कड़ी मेहनत से जीत हासिल करते हैं, और इससे उनके आत्मविश्वास का बेहतर स्तर मजबूत होता है। ”- लोरिए मायर्स

victory [winner quotes] quotes and thought in english – 

⍞If you have a dream, don’t just sit there. Gather courage to believe that you can succeed and leave no stone unturned to make it a reality. ― Dr Roopleen⍞

 

⍞Anyone can deal with victory. Only the mighty can bear defeat.”― Adolf Hitler⍞

⍞Step follows step,

Hope follows Courage,

Set your face towards danger,

Set your heart on victory.” ― Gail Carson Levine⍞

⍞The world’s greatest achievers have been those who have always stayed focussed on their goals and have been consistent in their efforts.” ― Dr Roopleen⍞

⍞In War: Resolution,

In Defeat: Defiance,

In Victory: Magnanimity

In Peace: Good Will.” ― Winston S. Churchill⍞

मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के अनमोल विचार

Hindi Victory Quotes Last Line – जीत  की अंतिम पंक्तियाँ 

में आशा करूंगा की आपको ये victory quotes या winner quotes पसंद आएं है तो आपने किसी फेवरेट विजयी कोट्स को कमेंट बॉक्स में लिखें ताकि में आपके मन की बात जान सकू। साथ ही और कोट्स पढ़ना पसंद करते है तो हमें इंस्टाग्राम ,फेसबुक और ट्विटर पर जरूर फॉलो करे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button