Love Quotes

20+ नाराजगी शायरी स्टेटस [जुलाई 2021] || narazgi shayari status and quotes in hinidi

Mukul Saini जून 27, 2021

narazgi shayari status and quotes in hinidi

नाराज़ होने पर शायरी :- किसी अपने को नाराज कर उसे मनाने में जो मज़ा है ना वो और किसी चीज में नहीं है और यहीं मज़ा दुगुना तब हो जाता है जब उनको नाराजगी शायरियाँ सुना कर मनाया जाये। तो चलिये इसी बात को ध्यान रखते हूए में आप सभी को बताता हूँ कुछ ऐसी ही दिल जीत लेने वाले narazgi shayari status जिनके लिए में आशा करूँगा की वो आप सभी को पसन्द आयें।

2 लाइन नाराज़गी शायरी स्टेटस और कोट्स इन हिंदी || gussa aur narazgi shayari status and quotes for girlfriend

नाराजगी शायरी,narazgi shayari in hindi,रूठ कर मुझे यूँ रुलाओ ना नाराज़ होकर मुझे यूँ सताओ ना जाना ही है तो एक बार में कहदो यूँ हर पल इस जिंदगी को जलाओं ना।

रूठ कर मुझे यूँ रुलाओ ना
नाराज़ होकर मुझे यूँ सताओ ना
जाना ही है तो एक बार में कहदो
यूँ हर पल इस जिंदगी को जलाओं ना।


narazgi shayari pic,तेरा दूर जाना जिंदगी है या है मेरी रिहाई तेरे बात ना करना नाराज़गी या है बेवफाई

तेरा दूर जाना जिंदगी है या है मेरी रिहाई
तेरे बात ना करना नाराज़गी या है बेवफाई

>>> यह कुछ बेहतरीन शायरियां –  प्यार भरी शायरी


narazgi shayari 2 lines,नाराज़गी शायरी इन हिंदी,जज्बातों बारे दिल को पल में जला दिया नाराज़गी ने उनकी आज मेरे दिल को रुला दिया

जज्बातों बारे दिल को पल में जला दिया
नाराज़गी ने उनकी आज मेरे दिल को रुला दिया


रूठे इस दिल को पूछ कितनी बार
तुझसे ये दिल लगाने की कोशिश करता है
माना नाराज़ है ये मगर फिर भी
तुम को ये अपना बनाने की कोशिश करता है


दिल में छुपी हर बात उनसे कहि नहीं जाती
नाराजगी अब उनकी हमसे सही नहीं जाती है।


उनके चेहरे पर एक अजीब सी चुप्पी छाई है
शायद नाराज़ है हमसे तभी पास आने की बजाये
उन्होंने हमसे दूरियां बढ़ाई है।


नाराजगी औरों की अब वो मुझे दिखती है
मेरे नज़दीक जाने पर अब वो फैसले बढाती है
प्यार अब नहीं है शायद पर फिर वो क्या चाहती है
क्यों फिर मुझे अपना अपना कह कर पागल बनती है।

आपको भी पसन्द आयेंगी ये – अपनों की याद शायरी


इल्जाम चाहे हजार देदो मेरी सादगी पर
मगर सच कहूं …….
तो गुस्सा आता है तेरी नाराज़गी पर


रूठ कर उनसे बिखर जायेंगे
किसी गैर को अपना कह कर जी ना पाएंगे
वो ना मिलें तो मर ही जायेंगे
मगर किसी गैर से दिल ना लगायेंगे।


खुशियों से तू पा ले सब कुछ
नाज़राजगी में क्या रखा है।


नाराज़गी है नजाने फिर भी ये दिल क्या चाहता है
ख्याल तुम्हारा अक्सर रूठने के बाद भी आता है।


बदले गयें हैं वो जिन्हे देख कर हम जीया करते थे
माना नाराज़ रहते थे मगर
नाराजगी में भी थोड़ा प्यार बड़ा लिया करते थे।


मोहोब्बत की बुनियाद गर नाराजगी है
तो क्यों ना में भी नाराज़ हो कर बुनियाद को मजबूत कर लूँ।


तेरी बातें मेरे दिलों दिमाग में छाई है
किसी से पूछी वजह तो उसने तेरी नारजगी बताई है।


दिल में भरा दर्द अब किसको दिखायें
नाराजगी को उनकी अब कैसे मिटायें
दिल में मोहोब्बत फिर कैसे जगायें
कुछ तो कहो फिर उन्हें कैसे मनायें।


शिकवे हज़ार थे उनकी नाराज़गी से
मगर उनकी ख़ुशी को देख उन सबको भुला दिया।


मोहोब्बत है इतनी की तुम्हे बता नहीं सकते
नाराज़गी चाहे हो जितनी मगर
तुझे एक पल के लिये भी भुला नहीं सकते।


जख्मो को उनके अब अपना बना बैठे
कसूर बस इतना था बस की उनसे दिल लगा बैठे।

पसंदीदा शायरी संग्रह – सुकून शायरी


मोहोब्बत के इस सफर में मरने को अकेला ही छोड़ दिया
अरे इतनी भी क्या नाराज़गी जो तूने दिल ही तोड़ दिया।


वजह बता कर नारजगी दूर कर चाहते थे मगर
बेवजह उन्होंने ही रिश्ता तोड़ दिया।


सच्चे प्यार की यहीं निशानी है
नाराज़गी से दूर उनकीं अलग एक कहानी है।


नाराजगी का ये दर्द अब सहा नहीं जाता
बिन तेरे अब एक पल भी अब रहा नहीं जाता।


तुझसे नाराज़ मन पूछता है बार बार
दिल लगाने की सिर्फ सजा ही क्यों देते हो तुम हर बार।


क्या कहें कैसे गुजरते है वो पल
जब नाराजगी में तुम हमारे साथ न होती हो।


last line for narazgi shayari status and quotes

अगर आप सभी को मेरे दुवारा बातये गये ये नाराज़गी शायरी और कोट्स पसंद आयें हाँ तो कृपया आपको पसंद आने वाली उस बेहतरीन narazgi shayari status या फिर quotes हमारे साथ शेयर करें। साथ ही अपने भाई का सपोर्ट करते हुए इंस्टाग्राम और फेसबुक पर उसे फॉलो जरूर करें।

आप शायद ये भी पढ़ेंगे –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button