Motivational Status

50+ motivational study shayari and quotes for whatsapp status [ पढ़ाई पर शायरी और कोट्स फॉर व्हाट्सप्प स्टेटस ]

Mukul Saini फ़रवरी 01, 2021

 study shayari and quotes for funny whatsapp status [स्टडी या पढ़ाई शायरी और कोट्स ]

SHAYARI ON STUDY
पढ़ाई पर शायरी

padhai shayari – आज में उन विद्यार्थियों के लिए कुछ इसी study shayari और quotes लेकर आया हूँ। जो उन्हें पढ़ाई के महत्व को सिखाएगी। इन पढ़ाई पर शायरियों को लिखने का कारण सिर्फ एक ही है की आज के हमारे उन युवा विद्यर्थियों में अध्ययन के प्रति एक जोश जगाना जो उन्हें भविष्य को और बेहतर बनाने के काम आयेगा। 

तो चलिये Motivational Study Shayari and Quotes की और अपना रुख करतेऔर आपको बताते है पढ़ाई वाली कुछ बेहतरीन शायरियां 

Motivational Study Shayari And Quotes For Whatsapp Status –  अध्ययन ,स्टडी, पढ़ाई पर शायरी और कोट्स इन हिंदी 

Study Shayari  images,pic,dp for motivation [ पढ़ाई और स्टडी पर शायरी ]

STUDY STATUS

जवानी अध्य्यन का समय है इसे धूल समझ कर ना उड़ायें। 


BEST STUDY SHAYRI

जिन्दगी की हर घड़ी गमो के शाये में गुजर जाएगी 
जब तुम्हे अपनी जिन्दगी में पढ़ाई की कमी नज़र आएगी। 


जीवन में अधंकार तब ही अधिक चढ़ता है
जब व्यक्ति शिक्षा को छोड़ अज्ञान और बढ़ता है।


तेरी हर जगहा तब ही बड़ाई होगी 
जब नियत तेरी अच्छी और अच्छी तेरी पढ़ाई होगी।


तेरे जीवन में अगर पढ़ाई का घोल होगा
तभी ही तेरे इस जीवन का कोई मोल होगा। 


padhai par shayari – पढ़ाई पर शायरी 

तेरी हिम्मत उस लड़ाई से जानी जाएगी 
और तेरी किस्मत तेरी पढ़ाई से जानी जाएगी। 


तू बढ़ता रहे यूँही आगे खुदा से यही मेरी लड़ाई है 
सफलता भरी मंजिल मिलेगी तुझे भी 
गर अच्छी तेरी पढ़ाई है। 


इस जीवन में पढ़ले बंदेया इसमें तेरी भलाई है 
अरे ना जाने इस अज्ञान ने कितनो की दुनिया जलाई है।


हर कठिनायों से अब तुझे आगे बढ़ना है 
तू रुक नहीं अभी तो तुझे और पढ़ना है। 


तेरे बहाने तुझे कभी ना आबाद करेंगे 
सबसे नीचा गिरा कर सिर्फ तुझे ये बर्बाद करेंगे।


गर बुद्धि को बढ़ाना है तो स्टडी को अपनाना होगा। 


जीवन नहीं ये मंजिलों की दौड़ है 
यहाँ जीने में ही नहीं बल्कि 
पढ़ाई में भी मची एक होड़ है। 


हर मुश्किलों से तू लड़ जायेगा 
जब शिक्षा की दौड़ में तू नंगे पैर नज़र आएगा। 


best study status images,pic for whatsapp [ पढ़ाई और स्टडी पर स्टेटस ]

बिना पढ़ाई के जीवन अधूरा होगा 
अध्ययन करने से तेरा हर लक्ष्य पूरा होगा। 

यह भी पढ़े – स्कूल असेंबली के लिए शानदार दिन हिंदी में विचार 


प्रयास तब भी करें जब परिस्थतियाँ आपके खिलाफ क्यूंकि तब जीत का असली मज़ा आता है। 


शिक्षा जीवन और जीने का आधार है बिन शिक्षा हर जीवन बिलकुल ही बेकार है। 


श्रद्धा पढ़ाई में रखों क्यूंकि ज्ञान प्राप्ति का ये सर्वोत्तम मार्ग है।   


padhai ki shayari – पढ़ाई की शायरी 

पढ़लो बेटा क्यूंकि जीवन में पुस्तक ही सबसे अच्छा यार है 
बाकि नकली मुखौटे है सब जिनके पीछे लुटाया वो सारा जीवन बेकार है। 


गुण तभी गुणवान होंगे जब वो शिक्षा से धनवान होंगे। 


तू तब तक सफलता की और कदम बढ़ाएगा  
जब तक तू खुद को सर्वोच्च शिक्षा के संग पढ़ायेगा।


शिक्षा नहीं ये उज्जवल भविष्य खोज है 
तब ही यहां अज्ञानी की नहीं बल्कि ज्ञानी की बड़ी मौज है। 


ज्ञान का मंदिर तभी मिलेगा 
जब जीवन में शिक्षा का फूल खिलेगा। 


पढ़ाई वाली शायरी – padhai wali shayari

गर योग्यता को बढ़ना है 
तो खुद को …… 
सर्वोत्तम शिक्षा के संग पढ़ना होगा 


बिना परिश्रम ज्ञान कहाँ 
और शिक्षा के बिना सम्मान कहां। – अज्ञात 


मोटिवेशनल स्टडी कोट्स – Motivational Study Quotes In Hindi 

बिना अध्ययन जीवन एक खिलौना है 
बगैर इसके जीवन भर बस रोना है। 


फर्क नहीं पड़ता हार से क्यूंकि चैम्पियन तब तक खेलता है जब तक की वह जीत नहीं जाता – बिली जीन किंग


बिना पढ़ाई के जीवन एक बीमार व्यक्ति के भांति होता है। 


मंजिल तक ना पहुँच पाने का भर्म तब उत्पन्न होता है जब आपकी अध्ययन क्षमता कमजोर हो। 


भाग्य का बुरा होना या ना होना सब आज की आपकी उस मेहनत पर निर्भर है। 


बिना सोचे समझे सीखना एक दम बेकार है और बिना सीखे कुछ सोचना ख़तरनाक – अज्ञात 


आपके अच्छे गुण कोई इत्तेफाक नहीं है वो सब आपकी बुद्धि के प्रयासों का परिणाम है। – john Ruskin


धैर्य आपको वो सब दिला सकता है जो आप ताकत से कभी हासिल नहीं कर सकते। 


शिक्षा को अगर आपके जीवन में सर्वश्रेष्ठ स्थान मिल गया तो निश्चिन्त रहिएगा सफलता आपकी ही होगा। 


जो व्यक्ति धैर्य रखने में गुरु है वह हर चीज को प्राप्त कर सकता है। 


वादा करो की अब हर अनपढ को पढ़ाओगे 
अच्छाई की तरफ रुख कर उसका 
उसे जीने का हर अध्याय सिखाओगे। 


अध्ययन और पढ़ाई पर शायरी – funny shayari on padhai [study]

शारीरिक क्षमता को तो खा कर बढ़ा सकते हो मगर बौद्धिक क्षमता को तो पढ़ कर ही बढ़ना पड़ेगा। 


जल्दी कहो यूँ पहेली ना बुझाओ 
तरक्की है करनी ज़रा जल्दी पढ़ाओ 


पढ़ने का नाम तो यूँही बदनाम करते है 
किताबो को आगे लिए बस पीछे आराम करते है। 


पढ़ना जीवन में मिला वो बड़ा कठिन काम है 
जिसके डर से डरता हर एक बड़ा पहलवान है। 


बुद्धि पर आलस की घटा छाए है 
जहां पढ़ना ही नहीं ब्लकि पढ़ने वालों में भी 
लगती छिपी एक बुराई है।


तेरी पढ़ाई लिखाई तुझे सर्वोपरि बनाएँगी  
औरों से ऊँचा उठा कर तुझे ऊँचे गगन तक ले जाएगी


गर जिंदगी में बच्चे को आगे बढ़ाना है 
तो इस फर्ज बनालो की उसे अच्छी शिक्षा के संग पढ़ना है 


सपनो के समंदर में गर तुझे आगे बढ़ना है 
जिंदगी में मिली हर मुश्किलों से गर तुझे लड़ना है 
तो ना दिन तू ना देख ना रात 
नियत ऐसी बना ले की हाँ अब बस तुझे पढ़ना है। 


कुछ घूंट गर पीनी पड़े जीने के लिए जहर की 
तो तू वो भी पी जाना 
मुश्किल भरा दौर है अभी मगर 
तू हंस कर आगे बढ़ जाना।


तुझे बहला कर कहूं या फुसला कर कहूं 
की पढ़ना है जरुरी ये बतला कर कहूं 


last line for study shayari ,quotes and status[ पढ़ाई  वाली शायरी ]

अगर आपको padhai shayari या फिर यूँ कहे की study shayari से संबंधित कोई भी प्रश्न या प्रतिक्रिया है तो आप बेजिझक होकर कमेंट बॉक्स में बता सकते है और आपको ये study quotes और status पसंद आये है तो हमे facebook,instagram पर जरूर फॉलो करें। 

आप शायद ये भी पढ़ेंगे –

चुनौतियों पर शायरी
सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक अनमोल वचन 

सक्सेस कोट्स और स्टेटस

Achi Soch Shayari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Mukul Saini फ़रवरी 01, 2021

 study shayari and quotes for funny whatsapp status [स्टडी या पढ़ाई शायरी और कोट्स ]

SHAYARI ON STUDY
पढ़ाई पर शायरी

padhai shayari – आज में उन विद्यार्थियों के लिए कुछ इसी study shayari और quotes लेकर आया हूँ। जो उन्हें पढ़ाई के महत्व को सिखाएगी। इन पढ़ाई पर शायरियों को लिखने का कारण सिर्फ एक ही है की आज के हमारे उन युवा विद्यर्थियों में अध्ययन के प्रति एक जोश जगाना जो उन्हें भविष्य को और बेहतर बनाने के काम आयेगा। 

तो चलिये Motivational Study Shayari and Quotes की और अपना रुख करतेऔर आपको बताते है पढ़ाई वाली कुछ बेहतरीन शायरियां 

Motivational Study Shayari And Quotes For Whatsapp Status –  अध्ययन ,स्टडी, पढ़ाई पर शायरी और कोट्स इन हिंदी 

Study Shayari  images,pic,dp for motivation [ पढ़ाई और स्टडी पर शायरी ]

STUDY STATUS

जवानी अध्य्यन का समय है इसे धूल समझ कर ना उड़ायें। 


BEST STUDY SHAYRI

जिन्दगी की हर घड़ी गमो के शाये में गुजर जाएगी 
जब तुम्हे अपनी जिन्दगी में पढ़ाई की कमी नज़र आएगी। 


जीवन में अधंकार तब ही अधिक चढ़ता है
जब व्यक्ति शिक्षा को छोड़ अज्ञान और बढ़ता है।


तेरी हर जगहा तब ही बड़ाई होगी 
जब नियत तेरी अच्छी और अच्छी तेरी पढ़ाई होगी।


तेरे जीवन में अगर पढ़ाई का घोल होगा
तभी ही तेरे इस जीवन का कोई मोल होगा। 


padhai par shayari – पढ़ाई पर शायरी 

तेरी हिम्मत उस लड़ाई से जानी जाएगी 
और तेरी किस्मत तेरी पढ़ाई से जानी जाएगी। 


तू बढ़ता रहे यूँही आगे खुदा से यही मेरी लड़ाई है 
सफलता भरी मंजिल मिलेगी तुझे भी 
गर अच्छी तेरी पढ़ाई है। 


इस जीवन में पढ़ले बंदेया इसमें तेरी भलाई है 
अरे ना जाने इस अज्ञान ने कितनो की दुनिया जलाई है।


हर कठिनायों से अब तुझे आगे बढ़ना है 
तू रुक नहीं अभी तो तुझे और पढ़ना है। 


तेरे बहाने तुझे कभी ना आबाद करेंगे 
सबसे नीचा गिरा कर सिर्फ तुझे ये बर्बाद करेंगे।


गर बुद्धि को बढ़ाना है तो स्टडी को अपनाना होगा। 


जीवन नहीं ये मंजिलों की दौड़ है 
यहाँ जीने में ही नहीं बल्कि 
पढ़ाई में भी मची एक होड़ है। 


हर मुश्किलों से तू लड़ जायेगा 
जब शिक्षा की दौड़ में तू नंगे पैर नज़र आएगा। 


best study status images,pic for whatsapp [ पढ़ाई और स्टडी पर स्टेटस ]

बिना पढ़ाई के जीवन अधूरा होगा 
अध्ययन करने से तेरा हर लक्ष्य पूरा होगा। 

यह भी पढ़े – स्कूल असेंबली के लिए शानदार दिन हिंदी में विचार 


प्रयास तब भी करें जब परिस्थतियाँ आपके खिलाफ क्यूंकि तब जीत का असली मज़ा आता है। 


शिक्षा जीवन और जीने का आधार है बिन शिक्षा हर जीवन बिलकुल ही बेकार है। 


श्रद्धा पढ़ाई में रखों क्यूंकि ज्ञान प्राप्ति का ये सर्वोत्तम मार्ग है।   


padhai ki shayari – पढ़ाई की शायरी 

पढ़लो बेटा क्यूंकि जीवन में पुस्तक ही सबसे अच्छा यार है 
बाकि नकली मुखौटे है सब जिनके पीछे लुटाया वो सारा जीवन बेकार है। 


गुण तभी गुणवान होंगे जब वो शिक्षा से धनवान होंगे। 


तू तब तक सफलता की और कदम बढ़ाएगा  
जब तक तू खुद को सर्वोच्च शिक्षा के संग पढ़ायेगा।


शिक्षा नहीं ये उज्जवल भविष्य खोज है 
तब ही यहां अज्ञानी की नहीं बल्कि ज्ञानी की बड़ी मौज है। 


ज्ञान का मंदिर तभी मिलेगा 
जब जीवन में शिक्षा का फूल खिलेगा। 


पढ़ाई वाली शायरी – padhai wali shayari

गर योग्यता को बढ़ना है 
तो खुद को …… 
सर्वोत्तम शिक्षा के संग पढ़ना होगा 


बिना परिश्रम ज्ञान कहाँ 
और शिक्षा के बिना सम्मान कहां। – अज्ञात 


मोटिवेशनल स्टडी कोट्स – Motivational Study Quotes In Hindi 

बिना अध्ययन जीवन एक खिलौना है 
बगैर इसके जीवन भर बस रोना है। 


फर्क नहीं पड़ता हार से क्यूंकि चैम्पियन तब तक खेलता है जब तक की वह जीत नहीं जाता – बिली जीन किंग


बिना पढ़ाई के जीवन एक बीमार व्यक्ति के भांति होता है। 


मंजिल तक ना पहुँच पाने का भर्म तब उत्पन्न होता है जब आपकी अध्ययन क्षमता कमजोर हो। 


भाग्य का बुरा होना या ना होना सब आज की आपकी उस मेहनत पर निर्भर है। 


बिना सोचे समझे सीखना एक दम बेकार है और बिना सीखे कुछ सोचना ख़तरनाक – अज्ञात 


आपके अच्छे गुण कोई इत्तेफाक नहीं है वो सब आपकी बुद्धि के प्रयासों का परिणाम है। – john Ruskin


धैर्य आपको वो सब दिला सकता है जो आप ताकत से कभी हासिल नहीं कर सकते। 


शिक्षा को अगर आपके जीवन में सर्वश्रेष्ठ स्थान मिल गया तो निश्चिन्त रहिएगा सफलता आपकी ही होगा। 


जो व्यक्ति धैर्य रखने में गुरु है वह हर चीज को प्राप्त कर सकता है। 


वादा करो की अब हर अनपढ को पढ़ाओगे 
अच्छाई की तरफ रुख कर उसका 
उसे जीने का हर अध्याय सिखाओगे। 


अध्ययन और पढ़ाई पर शायरी – funny shayari on padhai [study]

शारीरिक क्षमता को तो खा कर बढ़ा सकते हो मगर बौद्धिक क्षमता को तो पढ़ कर ही बढ़ना पड़ेगा। 


जल्दी कहो यूँ पहेली ना बुझाओ 
तरक्की है करनी ज़रा जल्दी पढ़ाओ 


पढ़ने का नाम तो यूँही बदनाम करते है 
किताबो को आगे लिए बस पीछे आराम करते है। 


पढ़ना जीवन में मिला वो बड़ा कठिन काम है 
जिसके डर से डरता हर एक बड़ा पहलवान है। 


बुद्धि पर आलस की घटा छाए है 
जहां पढ़ना ही नहीं ब्लकि पढ़ने वालों में भी 
लगती छिपी एक बुराई है।


तेरी पढ़ाई लिखाई तुझे सर्वोपरि बनाएँगी  
औरों से ऊँचा उठा कर तुझे ऊँचे गगन तक ले जाएगी


गर जिंदगी में बच्चे को आगे बढ़ाना है 
तो इस फर्ज बनालो की उसे अच्छी शिक्षा के संग पढ़ना है 


सपनो के समंदर में गर तुझे आगे बढ़ना है 
जिंदगी में मिली हर मुश्किलों से गर तुझे लड़ना है 
तो ना दिन तू ना देख ना रात 
नियत ऐसी बना ले की हाँ अब बस तुझे पढ़ना है। 


कुछ घूंट गर पीनी पड़े जीने के लिए जहर की 
तो तू वो भी पी जाना 
मुश्किल भरा दौर है अभी मगर 
तू हंस कर आगे बढ़ जाना।


तुझे बहला कर कहूं या फुसला कर कहूं 
की पढ़ना है जरुरी ये बतला कर कहूं 


last line for study shayari ,quotes and status[ पढ़ाई  वाली शायरी ]

अगर आपको padhai shayari या फिर यूँ कहे की study shayari से संबंधित कोई भी प्रश्न या प्रतिक्रिया है तो आप बेजिझक होकर कमेंट बॉक्स में बता सकते है और आपको ये study quotes और status पसंद आये है तो हमे facebook,instagram पर जरूर फॉलो करें। 

आप शायद ये भी पढ़ेंगे –

चुनौतियों पर शायरी
सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक अनमोल वचन 

सक्सेस कोट्स और स्टेटस

Achi Soch Shayari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button