50+ अनमोल ज्ञान की बातें [NOVEMBER 2020]। gyan ki baatein status and images hindi
Mukul Saini जुलाई 16, 2020
Gyan ki baatein।अनमोल ज्ञान की बातें।Dharmik gyan ki baatein
अनमोल ज्ञान की बातें |
ज्ञान की बातें – मानव जीवन में बिना ज्ञान के कुछ भी नहीं और इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए आज आपके सामने कुछ ऐसी gyan ki baatein शेयर करूँगा। जो आपके उद्देश्य पूर्ण जीवन को एक सहारा प्रदान करेंगी। मेरा मानना है की धर्म गुरुवों दुवारा दी गयी धार्मिक ज्ञान की बातें जिस प्रकार हमारे मन के ऊपर अपना असर दिखती है ठीक उसी प्रकार ये जीवन से जुडी अनमोल बातें आपके ज्ञान को बढ़ायेंगी और आपके अंदर फैले अज्ञान को मिटायेंगी।
तो चलिए अपनी बातों को यही विराम देते है और सबसे पहले आपको gyan की परिभाषा मतलब what is knowledge ? बताते उसके बाद आपको बताते है best wisdom quotes जो जीवन में आपके काम आये –
बेहतर जीवन के लिए अनमोल धार्मिक ज्ञान की बातें।gyan ki baatein 2020
अक्सर हमें चीजों के न तो याद होते है परन्तु हमें ये नहीं पता होता की जिस चीज के बारे में हम बोल या सुन रहें है उसे हम दूसरों के सामने परिभाषित किस प्रकार करेंगे और इस विचार को ध्यान में रखते हुए में ने सोच की के क्या लोग ये जानते है की ज्ञान क्या है ? ज्ञान की परिभाष क्या है ? अगर उनके मन में भी ये प्रश्न बार बार खटकता है तो आज आपको यहां बताया जायेगा की gyan क्या होता है ? उसकी परिभाषा क्या है ?
ज्ञान की परिभाषा – definition of knowledge
वैसे तो ज्ञान को पूर्ण रूप से परिभाषित किया तो नहीं जा सकता परन्तु फिर भी कई महान पुरुषों ने ऐसे परिभाषित किया है जिनमे से कुछ के नाम में आपको बताना चाहूंगा (प्लेटो ,हॉब्स ,प्रो रसल ,विलीयम जेम्स इत्यादि ) ने gyan को परिभाषित करने की कोशिश की है।
परन्तु आपको इन सभी के दुवारा दी गयी परिभाषाओ का एक सार दूँ तो ” ज्ञान एक प्रकार की जानकारी है मतलब की किसी विषय संबंध में जानकारी को हम ज्ञान या knowledge कहते है ” परन्तु हमने अभी भी ज्ञान को पूर्ण रूप से परिभाषित नहीं किया है। क्योंकि ज्ञान का एक और अर्थ किसी विषय को जानना भी और उसका अनुभव करना भी होता है।
कुछ अनमोल ज्ञान की बातें व्हाट्सएप्प । Jeevan ki anmol gyan ki baatein
अच्छी ज्ञान की बातें [jeevan ki achi gyan ki baatein]
जीवन का अगर हर दाव जितना है तो बल से ज्यादा बुद्धि का उपयोग करें क्योकि “बल लड़ना सिखाता है और बुद्धि जितना ” – अज्ञात
समस्याएँ आना संकेत है की तू सही मार्ग पर चल रहा है। क्यूंकि कठिनाइयां हमें मजबूत और ताकतवर बनाती है।
तुम्हें कोई पढ़ा नहीं सकता, कोई आध्यात्मिक नहीं बना सकता। तुमको सब कुछ खुद अंदर से सीखना हैं। आत्मा से अच्छा कोई शिक्षक नही हैं। – स्वामी विवेकानंद
अगर आप वक्त की कदर करना सीख गये तो समझ लेना अपने जीवन की आधी मुश्किलों को आपने समाप्त कर लिया।
विश्वास और चिंतन आपको हर मन चाही चीज दिला सकता है
जन्म के बाद मृत्यु उतनी ही निश्चित है जितनी की मृत्यु के बाद फिर जन्म इसलिये जो अनिवार्य है उस पर शोक नहीं करना चाहिए। भगवत गीता
जीवन की नौका को अगर हौसले और संघर्ष की पतवार से दौड़ाया जाये, तो कोई भी सुनामी आपके जीवन रूपी नौका की रफ्तार को नहीं रोक सकती।
दूसरों पर अगर विजय पाना है तो सबसे पहले खुद से जितना होगा। – बुद्धा
अगर आप चाहते हो की आज जैसी कठिन परस्थितियां आपके सामने है वो कल ना हों तो वक्त रहते वक्त की क़दर करना सीख लो मुझे पूरा विश्वाश है की कल आपका बेहतर होगा।
गुरु ज्ञान की बातें [guru gyan ki baatein] –
बुराई का एक छोटासा कीड़ा आपके पुरे अच्छे कर्म रूपी फल को खराब कर देता क्यूंकि इंसान अच्छाई की बजाय लोगों की बुराईंयों का अधिक याद रखते है।
अजीब है ना वक्त पर मौका नहीं मिलता और मौके मिलने तक वक्त गुजर जाता है
मनुष्य का अशांत मन तभी शांत होगा जब लालची इच्छाओं का भोझ उनके मन से उतरेगा।
ये ध्यान रखना की क्रोध आने पर भी खुद को शांत रखने वाला व्यक्ति हमेशा के महापुरुष कहलाता है।
शक्ति जीवन और निर्बलता मृत्यु हैं। विस्तार जीवन है तो संकुचन मृत्यु हैं। प्रेम जीवन है पर दुवेष मृत्यु हैं। – स्वामी विवेकानंद
आपकी दिन भर की परेशानियां तभी खत्म होगी जब आपका मन और दिमाग शांत और स्थिर रहेगा।
एक बद्धिमान व्यक्ति की पहचान ये है की उसमे कोई अहंकार या अभिमान ना हो।
क्रोध को प्यार से, बुराई को अच्छाई से, स्वार्थी को उदारता से और झूठे व्यक्ति को सच्चाई से जीता जा सकता है।
किसी व्यक्ति की दरिद्रता ही उसकी अज्ञानता की पहचान है।
क्रोध के रस कि कड़वाहट अपनों के रिश्तों को भी कड़वा कर सकती है।
धार्मिक ज्ञान की बातें [dharmik gyan ki baatein]-
झूठ बोलने से दिन की शुरुवात तब अच्छी होगा जब वो झूठ किसी के बचाव में बोला गया हो।
धैर्य एक कठिन परीक्षा है और इस परीक्षा को पास करने वाला ही सफलता प्राप्त कर सकता है।
असफलता को नज़र अंदाज कर सफलता के लिए फिर से कोशिश करें।
धर्म कभी नहीं सीखता की आप अपनी तुलना किसी से करो,
धर्म ये जरूर सीखता है की सभी एक साथ मिल कर साथ चलो।
“ जो कुछ भी आज हम हैं वह परिणाम है हमारी उस पुरानी सोच का जिसे हमने आज तक सोचा है।अगर कोई व्यक्ति बुरी सोच के साथ बोलता या काम करता है, तो उसे सिर्फ और सिर्फ पीड़ा ही नशीब होती है और अगर कोई व्यक्ति शुद्ध विचारों के साथ बोलता या काम करता है, तो खुशियाँ उसकी परछाई बन जाती है और वो भी उसकी परछाई की तरह उसका साथ कभी नहीं छोड़ती” – भगवान बुद्ध
ऐसे पुत्र मुर्ख है जो अपने पिता के प्रेम की तुलना सिर्फ पैसों से करता है।
क्रोध से भ्रम पैदा होता है. भ्रम से बुद्धि व्यग्र होती है. जब बुद्धि व्याकुल होती है तब तर्क नष्ट हो जाता है. जब तर्क नष्ट होता है तब व्यक्ति का विनाश हो जाता है – श्रीमद्भगवद्गीता
सत्य रूपी कड़वी गोली हर कोई मुँह में नई रख सकता।
वक्त पर वक्त की क़दर ना करने वाले
अक्सर होश आने पर वक्त का पता पूछते है।
भगवत गीता में वासना, क्रोध और लालच को नर्क के तीन दुवार बतायें गये है।
ज्ञान की अनमोल बातें [gyan ki baat] –
सबक के बिना सफलता के बारे में सोचना वैसा ही जैसे बिना बीज बोये फल की प्राप्ति।
ये बात एक दम सत्य है की सब का साथ आपको ऊँचाइयों तक ले जाता है।
प्यार का महत्व भी जीवन में उतना ही है जितना की जीवन में खाने का
अगर जितना है तो सबसे पहले खुद पर विश्वास करना शुरू कर दो
“सत्य के मार्ग पर चलते हुए कोई दो ही गलती कर सकता है; एक पूरा रास्ता तय न करना और दूसरी इसकी शुरुआत ही न करना” – भगवान बुद्ध
“किसी जानवर की अपेक्षा एक कपटी और दुष्ट मित्र से ज्यादा डरना चाहिए, दुष्ट मित्रता खूंखार जानवर से भी भयानक होती है। क्यूंकि जानवर तो केवल आपके शरीर को नुक्सान पहुंचा सकता है लेकिन एक बुरा मित्र आपकी बुद्धि को नुक्सान पहुंचा सकता है” -भगवान बुद्ध
सर्वज्ञानी वहीं है जो गंदगी का ढेर, पत्थर, और सोना सभी एक समान मानता हो – भगवत गीता
दुःख तब तक आपको सतायेंगे जब तक आप दूसरों को रुलायेंगे।
छोटा-बड़ा, अपना-पराया, मेरा-तेरा ,वाले भाव मन से मिटा दो फिर देखो सब तुम्हारा है और तुम सबके हो – भागवत गीता
बेहतरीन ज्ञान की अच्छी बातें [gyan ki adhbhut baatein]
जीवन के सुख को भविष्य और अतीत में ढूंढने वाले अक्सर वर्तमान के सुख को खो बैठते है।
संदेह रिश्तों में कड़वाहट घोलता है जबकि विश्वास रिश्तों को जोड़ता है।
शब्दों में सादगी एक महान इंसान होने की पहचान है।
प्रेम में वो बल है जो हर नफरत का हल है।
कपटी पुरुष की मित्रता सर्प का विष पीने समान है।
आज जो भी आपके पास है अगर उसमे आप खुश है तो समझ लीजिये आपसे बड़ा सुखी इंसान इस दुनिया में कोई नहीं – अज्ञात
परम् सुख धन को नहीं माता-पिता की सेवा को माना जाता है।
आप का हर पाप आपकी आयु को घटता है और हर पुण्य आपकी आयु को दुगनी करता है।
आज आपकी इस बड़ी पहचान का श्रेय आपके माता-पिता का है
अनमोल धार्मिक ज्ञान की बातों के लिए अंतिम पंक्तियाँ – Anoml Gyan ki baatein
ज्ञान की बातों के इस अंतिम पड़ाव में आपसे ये जानने की जरूर कोशिश करूँगा की आपको इन अनमोल बातों में से कौनसी बात सर्वश्रेष्ठ लगी अपनी राय कॉमेंट कर जरूर बताए और इसी प्रकार के और अधिक धार्मिक ज्ञान की बातें जानने के लिए हमें इंस्टाग्राम ,फेसबुक ,टिवीटर पर जरूर फॉलो करें।