चुनौतियों पर शायरी और स्टेटस [मुश्किल और कठिनाइयों पर शायरी]। imtehan ek chunauti shayari ,status,quotes
Mukul Saini दिसंबर 02, 2020
इम्तिहान और चुनौती पर शायरी स्टेटस
आज में आपको बेहतरीन चुनौतियों पर शायरी बताऊंगा ताकि जिन्हे पढ़ कर आप अपने जीवन में आने वाले उन सभी मुश्किल और कठिन दौर से लड़ पाओ और उनका डट कर सामना कर पाओ। क्यूंकि इम्तिहान के इस दौर में आपको हौसले की जरूरत होगी जो आप इन बेहतरीन चुनौती पर शायरी को पढ़ कर ले सकतें है।
क्या आप ये भी पढ़ेंगे – सबक सिखाने वाले स्टेटस
इम्तिहान और चुनौतियों पर शायरी [ मुश्किल शायरी,कठिनाइयों पर शायरी ] – imtehan and chunauti shayari or status
चुनौती पर शायरी [chunauti shayari and quotes status]
जिंदगी का हर पल चुनौतियों भरा है
पर जीता वहीं है। ……
जो डट कर उन चुनौतियों से लड़ा है
देकर चुनौतियों को टक्कर
आज मेने ये मुकाम पाया है
कल तक जो ग़मों के कारण था सूखा
आज वो जीवन भी खुशियों से भर आया
जीत का समंदर चुनौतियों भरा है
पर मेरे अंदर भी उस जीत को पाने का एक जज़बा भरा है।
ठोकरे हारना नहीं बल्कि जितना सिखाती है
कोयले को घिस उसे हिरा बनाती है
हुनर की चमकाहट को और बढ़ाती है।
जिंदगी में सफल बनने का एक सबक सिखाती है।
तू जीना जानता है
तो तू लड़ना भी जनता है
जिंदगी के सफर में……..
छोटे कदमो से आगे बढ़ना भी जनता है।
जिंदगी का ये लम्हा तुझे पुकार रहा है
चुनौती देकर तुझे ललकार रहा है
लड़ना अब तुझे है यहां……
फिर क्यों दूर खड़े इतनी सेखी बखार रहा है।
फक्र कर अब फिर से चुनौतियां आएँगी
जिंदगी को जीने का एक नया सबक सिखायेंगी।
तू रुका तो सब कुछ छूट जायेगा
सफल बनने का तेरा सपना टूट जायेगा।
शाम सवेरे जब भी वो मुश्किल लम्हे याद आते है
उन लम्हो को याद कर हम थोड़े डर जाते है
और थोड़ा घबराते है …….
पर फिर भी हम उनसे लड़ना चाहते है
वो लम्हे चुनौती के हम फिर से जीना चाहते है।
चुनौतियां आएँगी मगर तू डरना नहीं
इन चुनौतियों के आगे कभी झुकना
कोशिश करते रहना कभी रुकना नहीं
हालत बुरे होंगे पर फिर भी उनके आगे झुकना।
जीने का मकसद आरामदायक जिंदगी नहीं होती असल मायने में चुनौतियां जिंदगी जीना सिखाती है।
चुनौतियां है कभी डराएगी तो कभी फसाएँगी
जिंदिगी के सफर में ये सब कुछ दिखाएंगी
पर तू हिम्मत ना हार चुनौतियां है ……
जाते जाते एक नया सबक ही सिखाएंगी।
सीने की आग चुनौतियों को हराएगी
सफलता की दौड़ में तुझे पक्का जिताएगी।
एक चुनौती ये जिंदगी दिये जा रही है
सामने खड़ी है मगर फिर भी मुस्कुरा रही है
लगता है ये हमे कुछ जता रही है
जिंदगी का कड़वा सच बड़ी धीमे से बता रही है।
जिंदगी में कभी ख़ुशी तो कभी गम आते है
नाराज़ चेहरे खुशी से हस देते है जब ……
उनकी वीरान जिंदगी में हम आते है।
मंजिल को देख उसमे तेरी ख़ुशी पलती है
तू हार मान बैठा रहा ये तेरी एक गलती है
चुनौतियों डर नहीं क्योंकि उनकी भी तुझसे जलती है।
अगर जिंदगी इतनी ही आसान होती
तो आज पास खड़ी बूढी अम्मा भी पहलवान होती
इम्तिहान शायरी स्टेटस [ imtehan shayari,status,quotes ]
जिंदगी के सफर में कई उतार चढ़ाव आते है
सफर के इस इम्तेहान के कई पड़ाव आते है
इम्तेहान जैसी चुनौती को जो पार कर जाते है
असल में वहीं जिंदगी के सफर में आगे बढ़ जाते है।
इम्तिहान का ये दौर यूँही चलता रहता है
चुनौती भरा पल यूँही निकलता रहता है
मान लिया आज ये जिंदगी गम भरी है लेकिन
गम भरी जिंदगी का ये दौर …….
यूँही चलता और निकलता रहता है।
आज रुक मत क्यूंकि
जिन्दगी में पहली दफा चुनौती भरा मुकाम आया है
पहचान बनाने का ये सबसे बड़ा इम्तेहान आया है।
इम्तेहान का एक नया दौर आ रहा है
चुनौती भरा एक और पल अपनी और ला रहा है।
डर नहीं यूँ चुनौतियों से एक दिन यहीं तुझे जिताएगी
इम्तिहान वाले उस दौर में सही रास्ता दिखाएँगी।
मुश्किल शायरी। मुश्किल दौर पर शायरी। मुश्किलों का सामना शायरी
मुश्किलें बुलाये नहीं खुद-म-खुद आ जाती है
पर तरक्की का वो पाठ पढ़ा कर …….
हमें जिंदगी को जीना सीखा जाती है
जीवन के सफर में जिंदगी के नगर में
मुश्किलों का आना तो तय है
अगर लड़ने का हुनर है और भिड़ने जा ज़िगर है
तो इन मुश्किलों से जीत पाना भी तय है
करीब आयी हर मुश्किल कुछ सीखा जाती है
बढ़ते कदमो को मजबूत और मजबूत बना जाती है
अच्छे हुनर को वहीं पहचानता है
जो मुश्किलों का सामना करना जानता है।
माना मुश्किल दौर है मगर फिर भी तुझे लड़ना होगा
चुनौतियों के इन तुफानो से अकेले ही भिड़ना होगा
माना मंजिल थोड़ी दूर है जनाब ……
पर कठिनाइयों के इस आलम में ऊँची उड़ान भर उड़ना होगा।
last line for chunauti status [चुनौतियों पर शायरी , मुश्किल शायरी और इम्तिहान शायरी ]
अगर आपको जिन्दगी की चुनौती भरे मुश्किल इम्तिहान के ऊपर शायरी पसंद आयी है तो अपने जवाब को नीचे टिप्पणी बॉक्स के जरूर दे। और अगर आप चुनौतियों पर शायरी की तरहा ही और बेहतरीन शायरी कोट्स और स्टेटस पढ़ना पसंद करते है तो हमें इंस्टग्राम और फेसबुक पर जरूर फॉलो करे।
आपकी पसंद – >