Mahadev Shayari

50+ शिव शंकर भोलेनाथ स्टेटस और शायरी [शिवरात्रि march 2021]

Mukul Saini फ़रवरी 28, 2021

🙏 Bholenath Shiv Shankar Mahadev Mahakal Shayari & Status 🙏

Bholenath status and shayari
भोलेनाथ स्टेटस 

भोलेनाथ स्टेटस :-  शिव ,शंकर ,महादेव ,महाकाल भोलेनाथ के भक्तों को मेरा प्रणाम आज सभी के लिए सोमवार के इस पवन शिवरात्रि के दिन पर कुछ बेस्ट बढ़िया  bholenath status & shayari लेकर आया हूँ। जो मेरे प्रिय भोले नाथ के भक्तों को पसंद आएंगी। शिव शायरी को लिखने का मुख्य उद्देश्य शिव भक्तों की भवनाओ से जुड़ा है जो आज शिवरात्रि के दिन उनके प्रभु भोले नाथ शम्भु नाथ को दिखेंगी। 

bholenath status 2021 | भोलेनाथ स्टेटस और शायरी 

करो शिव की भक्ति रखो श्रदा आपार
हो सब के मन में भोले की जय जयकार
है सब के बंधु करे बेड़ा पार
जब मन में ठहरे मेरे शिव ओमकार।
हैप्पी महा शिवरात्रि


शिव बसे मेरे तन और मन में
मेरे भोले की शक्ति आपार
दुःख हारता सुख करता बाबा
अब करदो बेडा पार!!
!happy maha shivratri!


जीवन है तेरा भोले शंकर
मेरे मन में है तेरा वास
तुम ही है मेरे करता धरता
भोले में हूँ तेरा दास !!
***jay jay bhole***


सृष्टि का वो पालन करता
हर जीवन को वो है सवरता
सब के दुःख को वो है हरता
भोले बाबा करता धरता।
**jay mahakal***


तेरे चरणों में हमेशा पड़े रहेंगे हम
चाहे हो हमारे कितने भी जन्म
बस तू यूँही करते रह रहम
मेरे भोले बाबा तेरे भक्त है हम
**jay bholenath**

यहां भी पढ़ें – होली पर बेहतरीन शायरियां 


मेरे मस्तक पर सदा तेरी चरणों की धूल लगाऊंगा
सब को दिल से निकाल तुझे दिल में बसाऊंगा
मन में बसी भरी हर गंद को मिटाऊंगा
और उस जगह भोले शंकर बस तेरा नाम सजाऊंगा।
**ॐ नमः शिवाय** 


bhole natha shiv shayari [शिव शायरी भोले नाथ स्टेटस ]

जट्टाधारी ,भस्मधारी हे प्रभु कई नाम तुम्हारे
दुःख हरता मंगल करता तुम हो शिव हारे के सहारे।
**जय शिव शंकर** 


शिव भक्ति किया कर बंधु
जब तेरे कर्म तुझे कठिन परस्थिति में डालेंगे
तब देखना हर कठिनाइयों से ये मेरे महादेव निकालेंगे।
**जय भोलेनाथ** 


मेरे मन की आशा है भोला
मेरा किया हर प्रयास है भोला
हर मुश्किल से वो पार लगता
दुःख हरता मंगल करता भोला।
**जय महादेव** 


दुनिया में चर्चे और ऊँचा तेरा काम होगा
जब मन में शिव भक्ति और
होठो तेरे बम भोले का नाम होगा।


हम गरूर नहीं गर्व किया करते है
भोले की भक्ति कर सीना तान कर जिया करते है
सर पर भभूत और भांग पिया करते
मन शिव शम्भु और होठो पर भोले का नाम लिया करते है।


तू दानी है तो में भखारी हूँ
तेरे चरणों में मस्तक रखा हुआ एक पुजारी हूँ
मेरे हर बिगड़े को सवरता तू भोले
तेरी इस कृपा का शम्भु में आभारी हूँ।


भोले नाथ शंकर शायरी । bholenath shiv status for whatsapp

मेरे मन में शिव का वास
पूरी मेरी हर अरदास
होता ना ये जीवन निराश
जब होता भोला दिल के पास।


जीवन में यूँही पापा बढ़ा कर
तू घुट घुट कर मर जायेगा
गर मन ही तेरा साफ ना हो
तो तू क्या भोले को पायेगा।


सारी सृष्टि जिनकी शरण में
मेरे मस्तक है उस भोले के चरण में।


डरता वो प्राणी प्राणो से जिसके मन में शिव का वास नहीं
जीता तो है वो जीवन को पर उसके जीवन की कोई आश नहीं।


हंस के पी गया भांग का प्याला
ऐसा ही है शिव भोला भाला
हर भक्तो का है रखवाला
शिव शंभु है मेरा डमरूवाला।


हे शिव शंभु हे भोलेनाथ
हर मुश्किल में मेरे तू देता है साथ
सर्पों के स्वामी कैलाशों के नाथ
तू संग हो गर तो बन जाये बात।


पानी से नहीं वो भस्म से नहाते है
इसलिए वो इस पुरे जग में……..
देवों के में सर्वक्ष्रेष्ठ देव महादेव कहलाते है।


कण्ठ में तेरे विष का प्याला ,गले में है नागों की माला
नयन है तेरे जैसे तेज उजाला ,भोले तेरा रूप निराला।


भोलेनाथ शायरी 2021 । bhole nath status for whatsapp

पापी मन बड़ा परेशान सा रहता है
रूठा रूठा सा बड़ा हैरान सा रहता है
मन में उसके शिव का नाम नहीं है शायद 
इसलिए उसके मन में एक गंद भरा तूफान सा रहता है।


देवों मे ये देव महान सारे जग का इनको ज्ञान
सब भक्तों रखते ध्यान मेरा भोला बाबा सबसे महान।
***जय भोलेनाथ***


शिव पर शायरी और स्टेटस । bholenath shayari & status

देवों के भी दानव के भी सब जन इनको प्यारे है
तभी तो भोले नाम है इनका जो सारे जग से न्यारे है।


तेरा अस्तित्व को तू तब पहचान पायेगा
जब तेरे होठों पर शिव शंकर महादेव का नाम आएगा।

जय महाकाल 


तेरे दर पे आया भोले खाली हाथ ना जाऊंगा
जो चाहे तू संकट दे दे , पर तेरे चरण छोड़ ना पाउँगा।


काल के भी प्राण निकल जायेंगे
जब बिगड़ी तेरी महादेव बनाएंगे।


मस्तक पर है चंद्र बसेरा ,जटा में है गंगा का डेरा
निर्मल है भोले मन तेरा ,कृपा बरसा के कर दे सवेरा।


भोले तू हमारा और ये दुनिया तुम्हारी है
फिर क्यों तेरा नाम न लेकर ये दुनिया पापा करना चाह रही है।


भोले तू ही जीवन की आश है
तुझे इस जीवन में ही पा लूँ शंकर
मेरा बस यहीं प्रयास है।


भोलेनाथ ऐटिटूड स्टेटस । bholenath attitude status & shayari

मेरा भोला वो हस्ती है
जैसे देखने को हर आँख तरसती है।
जय महाकाल 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏


आज दिन भी शिव का रात भी शिव की
आज होगी होठों पर हर बात भी शिव की।
शिवरात्रि की हार्दिक शुभ कामना सभी को !!


भोले का नाम ले सब सवर जायेगा
वरना यूँही ज़िलत भरी जिंदगी जीते जीते
देख लेना तू यूँही मर जायेगा।


तू भक्ति तो कर तेरी एक बोली पर महादेव चलाएंगे
खुशीओं को तेरे दामन में भर कर तेरे सारे कष्ट मिटायेंगे।


महोब्बत नहीं ये बस दुनिया का दिखावा है
तभी तो हर पापी पाप है करता कहके
ये तो भोले का चढ़ावा है।


दौलत छोड़ी सोहरत छोड़ी छोड़ा सारा जहान
देव के है देव महाप्रभु मेरे भोले महान।


तुझे क्या बताऊँ भोले तू सब जानता है
मेरी पीड़ा मेरे दुःखों को तू भली भाँति पहचानता है
फिर क्यों तू भोले मुझसे दूर है इतना
क्या तू भी मुझको अपना नहीं पराया मानता है।


चाहे ये दुनिया कुछ भी बोले
तू ही मेरा रब है भोले
तू ही मेरा सब है भोले।


जिसने भोले के आगे सर झुकाया है
उसने जीवन में मिलने वाली हर पीड़ा को हराया है।


देवों के भी दानव के भी सब जन इनको प्यारे है
तभी तो भोले नाम है इनका जो सारे जग से न्यारे है।


जो खुद को कहते आज वो सबसे बड़े है
ज़रा उनसे कहदो कोई …….
की ना जाना तुमसे कितने ही बड़े
आज मेरे भोले के चरणों में राख बनकर पड़ें है।


कैसे कह दूँ कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई
मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई – अज्ञात


शिवरात्रि के लिए भोलेनाथ शायरी । bholenath shayari for shivratri

गले मेरे रुद्राक्ष की माला
शव में शिव है और मन में शिवाला
सब भक्तों का है रखवाला
बम बम भोले डमरू वाला।


तेरे पूरा जीवन बदल जायेगा
जब मन में तेरे महाकाल का नाम आयेगा।


जिन्दगी मेरी धुआँ एक का गुबार है
भोले तेरी भक्ति का ही चढ़ा मुझे खुमार है।


मेरी हर दुआ में भोले तेरा ही असर है
मेरी बिगड़ी बनाने वाले बाबा
तुझे पूरी दुनिया की खबर है।


काल का भी रुख मोड़ डालता
जब भोले का साथ जो हो
लकीरों को भी पलट डालता जब
सर पर महाकाल का हाथ जो हो।


तेरे भक्त को तुम्ही संभालो
चाहे शिव जी अपना दास बनालो।
** जय हो महादेव महाकाल की **


जिंदगी मेरी बस चिलम की धुआँ है
मेरे मन में बसा शिवा है
भोले का जो भी भक्त हुआ है
लोग पूछते है अरे तुझे ये क्या हुआ है।
** हैप्पी शिवरात्री **


भोले तेरा भक्त हूँ सम्भालो
चाहे चरणों की धूल बनालो
मुझे भक्ति की थोड़ी जगहा दो
इसके लिए चाहे कोई सजा दो।
**जय शिव शम्भू **


तेरी रहमतों से शंकर हर काम हो रहा है
तेरी कृपा से भोले मेरा ऊँचा नाम हो रहा है।
**जय महाकाल**


विचित्र है भोले तेरी माया
जो अमरनाथ में डेरा जमाया
नीलकंठ है भोले तेरा साया
इसलिए मेरे दिल भोले तू है समाया। 
**जय भोलेनाथ**


Last Lline Bholenath status & shayari

अगर आप सभी को शिव शंकर भोलेनाथ शायरी और स्टेटस पसन्द आयी है तो कॉमेंट बॉक्स में अपनी अनमोल राय दे। bholenath shayari or status की तरहा अगर और भी शायरी पढ़ना पसंद करते है तो हमें फेसबुक ,इंस्टग्राम पर जरूर फॉलो करें। 

आप शायद ये भी पढ़ेंगे –

चुनौतियों पर शायरी
सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक अनमोल वचन 

सक्सेस कोट्स और स्टेटस

Achi Soch Shayari

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Mukul Saini फ़रवरी 28, 2021

🙏 Bholenath Shiv Shankar Mahadev Mahakal Shayari & Status 🙏

Bholenath status and shayari
भोलेनाथ स्टेटस 

भोलेनाथ स्टेटस :-  शिव ,शंकर ,महादेव ,महाकाल भोलेनाथ के भक्तों को मेरा प्रणाम आज सभी के लिए सोमवार के इस पवन शिवरात्रि के दिन पर कुछ बेस्ट बढ़िया  bholenath status & shayari लेकर आया हूँ। जो मेरे प्रिय भोले नाथ के भक्तों को पसंद आएंगी। शिव शायरी को लिखने का मुख्य उद्देश्य शिव भक्तों की भवनाओ से जुड़ा है जो आज शिवरात्रि के दिन उनके प्रभु भोले नाथ शम्भु नाथ को दिखेंगी। 

bholenath status 2021 | भोलेनाथ स्टेटस और शायरी 

करो शिव की भक्ति रखो श्रदा आपार
हो सब के मन में भोले की जय जयकार
है सब के बंधु करे बेड़ा पार
जब मन में ठहरे मेरे शिव ओमकार।
हैप्पी महा शिवरात्रि


शिव बसे मेरे तन और मन में
मेरे भोले की शक्ति आपार
दुःख हारता सुख करता बाबा
अब करदो बेडा पार!!
!happy maha shivratri!


जीवन है तेरा भोले शंकर
मेरे मन में है तेरा वास
तुम ही है मेरे करता धरता
भोले में हूँ तेरा दास !!
***jay jay bhole***


सृष्टि का वो पालन करता
हर जीवन को वो है सवरता
सब के दुःख को वो है हरता
भोले बाबा करता धरता।
**jay mahakal***


तेरे चरणों में हमेशा पड़े रहेंगे हम
चाहे हो हमारे कितने भी जन्म
बस तू यूँही करते रह रहम
मेरे भोले बाबा तेरे भक्त है हम
**jay bholenath**

यहां भी पढ़ें – होली पर बेहतरीन शायरियां 


मेरे मस्तक पर सदा तेरी चरणों की धूल लगाऊंगा
सब को दिल से निकाल तुझे दिल में बसाऊंगा
मन में बसी भरी हर गंद को मिटाऊंगा
और उस जगह भोले शंकर बस तेरा नाम सजाऊंगा।
**ॐ नमः शिवाय** 


bhole natha shiv shayari [शिव शायरी भोले नाथ स्टेटस ]

जट्टाधारी ,भस्मधारी हे प्रभु कई नाम तुम्हारे
दुःख हरता मंगल करता तुम हो शिव हारे के सहारे।
**जय शिव शंकर** 


शिव भक्ति किया कर बंधु
जब तेरे कर्म तुझे कठिन परस्थिति में डालेंगे
तब देखना हर कठिनाइयों से ये मेरे महादेव निकालेंगे।
**जय भोलेनाथ** 


मेरे मन की आशा है भोला
मेरा किया हर प्रयास है भोला
हर मुश्किल से वो पार लगता
दुःख हरता मंगल करता भोला।
**जय महादेव** 


दुनिया में चर्चे और ऊँचा तेरा काम होगा
जब मन में शिव भक्ति और
होठो तेरे बम भोले का नाम होगा।


हम गरूर नहीं गर्व किया करते है
भोले की भक्ति कर सीना तान कर जिया करते है
सर पर भभूत और भांग पिया करते
मन शिव शम्भु और होठो पर भोले का नाम लिया करते है।


तू दानी है तो में भखारी हूँ
तेरे चरणों में मस्तक रखा हुआ एक पुजारी हूँ
मेरे हर बिगड़े को सवरता तू भोले
तेरी इस कृपा का शम्भु में आभारी हूँ।


भोले नाथ शंकर शायरी । bholenath shiv status for whatsapp

मेरे मन में शिव का वास
पूरी मेरी हर अरदास
होता ना ये जीवन निराश
जब होता भोला दिल के पास।


जीवन में यूँही पापा बढ़ा कर
तू घुट घुट कर मर जायेगा
गर मन ही तेरा साफ ना हो
तो तू क्या भोले को पायेगा।


सारी सृष्टि जिनकी शरण में
मेरे मस्तक है उस भोले के चरण में।


डरता वो प्राणी प्राणो से जिसके मन में शिव का वास नहीं
जीता तो है वो जीवन को पर उसके जीवन की कोई आश नहीं।


हंस के पी गया भांग का प्याला
ऐसा ही है शिव भोला भाला
हर भक्तो का है रखवाला
शिव शंभु है मेरा डमरूवाला।


हे शिव शंभु हे भोलेनाथ
हर मुश्किल में मेरे तू देता है साथ
सर्पों के स्वामी कैलाशों के नाथ
तू संग हो गर तो बन जाये बात।


पानी से नहीं वो भस्म से नहाते है
इसलिए वो इस पुरे जग में……..
देवों के में सर्वक्ष्रेष्ठ देव महादेव कहलाते है।


कण्ठ में तेरे विष का प्याला ,गले में है नागों की माला
नयन है तेरे जैसे तेज उजाला ,भोले तेरा रूप निराला।


भोलेनाथ शायरी 2021 । bhole nath status for whatsapp

पापी मन बड़ा परेशान सा रहता है
रूठा रूठा सा बड़ा हैरान सा रहता है
मन में उसके शिव का नाम नहीं है शायद 
इसलिए उसके मन में एक गंद भरा तूफान सा रहता है।


देवों मे ये देव महान सारे जग का इनको ज्ञान
सब भक्तों रखते ध्यान मेरा भोला बाबा सबसे महान।
***जय भोलेनाथ***


शिव पर शायरी और स्टेटस । bholenath shayari & status

देवों के भी दानव के भी सब जन इनको प्यारे है
तभी तो भोले नाम है इनका जो सारे जग से न्यारे है।


तेरा अस्तित्व को तू तब पहचान पायेगा
जब तेरे होठों पर शिव शंकर महादेव का नाम आएगा।

जय महाकाल 


तेरे दर पे आया भोले खाली हाथ ना जाऊंगा
जो चाहे तू संकट दे दे , पर तेरे चरण छोड़ ना पाउँगा।


काल के भी प्राण निकल जायेंगे
जब बिगड़ी तेरी महादेव बनाएंगे।


मस्तक पर है चंद्र बसेरा ,जटा में है गंगा का डेरा
निर्मल है भोले मन तेरा ,कृपा बरसा के कर दे सवेरा।


भोले तू हमारा और ये दुनिया तुम्हारी है
फिर क्यों तेरा नाम न लेकर ये दुनिया पापा करना चाह रही है।


भोले तू ही जीवन की आश है
तुझे इस जीवन में ही पा लूँ शंकर
मेरा बस यहीं प्रयास है।


भोलेनाथ ऐटिटूड स्टेटस । bholenath attitude status & shayari

मेरा भोला वो हस्ती है
जैसे देखने को हर आँख तरसती है।
जय महाकाल 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏


आज दिन भी शिव का रात भी शिव की
आज होगी होठों पर हर बात भी शिव की।
शिवरात्रि की हार्दिक शुभ कामना सभी को !!


भोले का नाम ले सब सवर जायेगा
वरना यूँही ज़िलत भरी जिंदगी जीते जीते
देख लेना तू यूँही मर जायेगा।


तू भक्ति तो कर तेरी एक बोली पर महादेव चलाएंगे
खुशीओं को तेरे दामन में भर कर तेरे सारे कष्ट मिटायेंगे।


महोब्बत नहीं ये बस दुनिया का दिखावा है
तभी तो हर पापी पाप है करता कहके
ये तो भोले का चढ़ावा है।


दौलत छोड़ी सोहरत छोड़ी छोड़ा सारा जहान
देव के है देव महाप्रभु मेरे भोले महान।


तुझे क्या बताऊँ भोले तू सब जानता है
मेरी पीड़ा मेरे दुःखों को तू भली भाँति पहचानता है
फिर क्यों तू भोले मुझसे दूर है इतना
क्या तू भी मुझको अपना नहीं पराया मानता है।


चाहे ये दुनिया कुछ भी बोले
तू ही मेरा रब है भोले
तू ही मेरा सब है भोले।


जिसने भोले के आगे सर झुकाया है
उसने जीवन में मिलने वाली हर पीड़ा को हराया है।


देवों के भी दानव के भी सब जन इनको प्यारे है
तभी तो भोले नाम है इनका जो सारे जग से न्यारे है।


जो खुद को कहते आज वो सबसे बड़े है
ज़रा उनसे कहदो कोई …….
की ना जाना तुमसे कितने ही बड़े
आज मेरे भोले के चरणों में राख बनकर पड़ें है।


कैसे कह दूँ कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई
मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई – अज्ञात


शिवरात्रि के लिए भोलेनाथ शायरी । bholenath shayari for shivratri

गले मेरे रुद्राक्ष की माला
शव में शिव है और मन में शिवाला
सब भक्तों का है रखवाला
बम बम भोले डमरू वाला।


तेरे पूरा जीवन बदल जायेगा
जब मन में तेरे महाकाल का नाम आयेगा।


जिन्दगी मेरी धुआँ एक का गुबार है
भोले तेरी भक्ति का ही चढ़ा मुझे खुमार है।


मेरी हर दुआ में भोले तेरा ही असर है
मेरी बिगड़ी बनाने वाले बाबा
तुझे पूरी दुनिया की खबर है।


काल का भी रुख मोड़ डालता
जब भोले का साथ जो हो
लकीरों को भी पलट डालता जब
सर पर महाकाल का हाथ जो हो।


तेरे भक्त को तुम्ही संभालो
चाहे शिव जी अपना दास बनालो।
** जय हो महादेव महाकाल की **


जिंदगी मेरी बस चिलम की धुआँ है
मेरे मन में बसा शिवा है
भोले का जो भी भक्त हुआ है
लोग पूछते है अरे तुझे ये क्या हुआ है।
** हैप्पी शिवरात्री **


भोले तेरा भक्त हूँ सम्भालो
चाहे चरणों की धूल बनालो
मुझे भक्ति की थोड़ी जगहा दो
इसके लिए चाहे कोई सजा दो।
**जय शिव शम्भू **


तेरी रहमतों से शंकर हर काम हो रहा है
तेरी कृपा से भोले मेरा ऊँचा नाम हो रहा है।
**जय महाकाल**


विचित्र है भोले तेरी माया
जो अमरनाथ में डेरा जमाया
नीलकंठ है भोले तेरा साया
इसलिए मेरे दिल भोले तू है समाया। 
**जय भोलेनाथ**


Last Lline Bholenath status & shayari

अगर आप सभी को शिव शंकर भोलेनाथ शायरी और स्टेटस पसन्द आयी है तो कॉमेंट बॉक्स में अपनी अनमोल राय दे। bholenath shayari or status की तरहा अगर और भी शायरी पढ़ना पसंद करते है तो हमें फेसबुक ,इंस्टग्राम पर जरूर फॉलो करें। 

आप शायद ये भी पढ़ेंगे –

चुनौतियों पर शायरी
सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक अनमोल वचन 

सक्सेस कोट्स और स्टेटस

Achi Soch Shayari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button