40+ शानदार लोग भूल जाते है शायरी || bhul gaye shayari || bhul jana status
Mukul Saini दिसंबर 14, 2020
bhul gaye status [ लोग भूल जाते है शायरी ] bhul jana shayari
bhul gaye shayari |
भूल गए शायरी:- आज में आपको कुछ शानदार और लाजवाब bhul gaye shayari ,लोग भूल जाते है शायरी,bhul jana shayari जैसे जीवन में आने वाले विभिन्न मुद्दों पर शायरी बताऊंगा। जिन्हे पढ़ना शायद आप सभी को भी पसंद होगा और साथ ही में इन शायरी ,स्टेटस के लिए आशा करूँगा की ये आप सभी को पसंद आये।
किसी के लिए चाहे कितना भी और कुछ भी करलो परन्तु उसके बावजूद भी अक्सर लोग भूल जाते ही है। भूल जाने वाली आदत हर एक रिश्ते में होती फिर चाहे वह दोस्ती का हो या फिर प्यार का इसलिए इन सभी मुद्दों को देखते हुए मेन आज आपके लिए लोग भूल जाते है , aap hame bhul gaye , mujhe bhul jana जैसी शायरियों को लिखा है।
शायद आप ये भी पढ़ेंगे – ब्लॉक शायरी और स्टेटस
bhul gaye shayari [भूल गए शायरी ]
माना आपको प्यार की कदर नहीं थी मगर
दिल तो रख लिया होता
इतनी जल्दी भूल गए उस प्यार को अरे
थोड़ा सब्र तो कर लिया होता।
bhul jana shayari |
जख्म पे और जख्म देकर
मुझे और रुलाओगे
मेरे हालत देखकर लगता है तुम भी
मुझे भूल जाओगे।
जिन यादों को आज आप भूल गए
उन्ही यादों को याद कर बार बार रोया हूँ
तेरे भूल जाने के बाद भी आज तक में
उन्ही यादों में खोया हूँ।
भूल गए शायरी |
माना बड़े आदमी हो मगर
रिश्तों में छोटे बड़े का फर्क नहीं होता।
भूल गए हो आज हमे शायद लगता है
तुम्हारे लिए इन रिश्तों में ऐसा कोई फर्क नहीं होता।
भूल गए वो दिन भी क्या दिन थे
जब मेने आपको फूल दिया था
और आपने थपड़ के साथ मुझसे
प्यार का इजहार किया था।
aap hame bhul gaye shayari
दूर जाना तो सिर्फ एक बहाना है
असल में दूर रहकर ……
आपको हमें अपनी दुन्द्ली यादों से भी मिटाना है।
माना नाराजगी की हद सिर्फ इतनी है की
आप थोड़े दिनों तक हमसे बात नहीं करोगे
मगर …….
इन हदों को तोड़ आपने तो हमे भुला ही दिया।
लोग भूल जाते है शायरी |
नज़रे झुका कर तुम हमे ये बता रहे हो की
धीरे धीरे आप हमे भी …..
अपनी यादों से भुला रहे हो।
एक दिन किसी दूसरे से अपना दिल लगाओगे
ऐसा कर आप मेरे आंसुओ को और रुलाओगे
मेरी यादों में तो तुम बड़ा आओगे
पर आप मेरे को एक पल में भूल जाओगे।
हमने अपनी यादों के बागीचे में
तेरी यादों के पौधे को सींच कर रख रखा था
पर आप हमे अपनी यादों के बगीचे में
लगी गंदी घास समझ कर भूल गये।
धोखा हमने फिर भी सह लिया था मगर
आप हमें भूल ही जाओगे …..
ओह असहनीय सा लगता है।
wo mujhe bhool gayi status
बेपरवाह प्यार किया था मगर
वो बड़ी दगाबाज निकली
भुला कर मेरी यादों को वो जालिम
बड़ी धोखेबाज निकली।
मुझे भुला कर कब तक यूँ रह पाओगे
ना चाहते हुआ भी सोणीयों ……..
फिर एक दिन करीब मेरे ही आओगे।
वो मुझे भूल गयी है लेकिन
उसकी यादें अब भी मुझे रुलाती है
जितना भूलना चाहूँ म उन यादों को
वो यादें उतनी ही याद आती है।
किसी और की महोब्बत के लिए
आज वो हमे भुला बैठे है।
रूठे रूठे रहते है आज कल
मेरा दिल जलाना चाहते थे मगर
किसी और के चक्कर में अपना दिल जला बैठे है।
हाँ हाँ उसकी यादें अब मुझमे बाकी है
पर वो मुझे भुला गये अब
बस उनकी यहीं खता रुलाती है।
सोचा था दूर हूँ उनसे मगर उनके दिल में तो जरूर होऊंगा
पर में गलत था …….
दिल की तो छोड़ो अब तो में उनकी यादों तक में नहीं हूँ।
kyun bhool gaye humko shayari
कोई पूछेगा उस धोखेबाज सनम को
जन्मो तक साथ निभाने का वादा कर
फिर क्यों भूल गये हमको।
कहा करती थी जिंदगी का हर सफर साथ में जियेंगे
गमों के हर घूंट को साथ में पियेंगे
पर सब फरेब था ,दगाबाज लड़की
अब हमे भूल चुकी है।
birthday bhul gaye shayari
माना मेरे खातिर तुम मुझसे दूर गये
और दूर जाकर अपने में मसरुफ हो गए इतने की
अब मेरा बर्थडे भी भूल गये।
जिस दिन मिले थे
उस दिन को भूल गए ठीक है
अब याद इतनी दुन्दला चुकी है
तुम्हारी अब बर्थडे भी भूल गये।
dost bhul gaye shayari
उसके गमों ने मुझे इस तरह रुला दिया
दोस्तों के सहारे जी लूंगा सोच था मगर
दोस्तों ने भी मुझे भुला दिया।
जिस दोस्त के सहारे में जिया करता था
जिस दोस्त के कहने पर में छोटे छोटे पेग पिया करता
आज वो इस कदर यूँ मुझसे रूठा है
भुला कर यारी अपनी कहता है साले
तू दोस्त बड़ा झूठा है
दोस्त दोस्त किया करता था
अब उसकी यादों में भी मेरा नाम नहीं है
वो तो बदल गया अब पूरा पर मेरी जिंदगी का
अब भी मुकाम वही है।
जिसे मेने अपना यार माना
उस साले ने मुझे अपनी जिंदगी का
मतलब पूरा करने का हथियार माना
जो दोस्त मतलब के लिए आते है
वो जल्दी ही अपनों को भूल जाते है
जिस दोस्त के लिए में अपनी चाहत से दूर गया
वहीं दोस्त आज इस क़दर यूँ हमको भूल गया।
दूर दूर कर कुछ दोस्त अपनी ही ओकात दिखा रहे है
चाहत के चक्कर में कुछ दोस्त अपनों को भुला रहे है
भुला कर हर भूल सब भूल जाओ तुम
भूल कर भी ना भूल सके ऐसे दोस्त बनाओ तुम
लोग भूल जाते है शायरी [ bhool shayari ]
जिनको गैर नहीं अपना समझ कर अपना बनाते है
वो लोग ही बगैर सोचे हमे भूल जाते है।
खमोश क्या रहे साहब !
यहाँ तो अपने ही लोग हमे भुला बैठेंगे
मरने तक का साथ तो निभालो
मरने के बाद तो लोगो की तरहा
तुम भी हमे भूल जाओगे
भगवान नहीं हूँ में जो लोगो को हमेशा याद आऊंगा
इंसान हूँ कुछ देर तो याद रखूंगा फिर में भी भूल जाऊंगा।
जिद हूँ बड़ा मगर तेरी तरह अपनों को गैर समझ कर भूलता नहीं।
अक्सर लोग भूल जाते है शायरी
जो हर लम्हा हमारी यादों में आते है
वहीं लोग अक्सर हमे भूल जाते है
एक आश थी की तू तो नहीं भुलायेगी
छोड़ कर अकेला मुझे कहीं और तू ना जाएगी
पर गलत समझ बठे में तुझे अपना
क्यूंकि भुला बैठे आप हमे समझ कर
अपना एक भूरा सपना।
जिनके आंसू हमे भी रुला जाते है
अक्सर वहीं लोग अकेले आगे बढ़ कर
बगैर अपना समझे हमे भुला जाते है
मतलब हो उन्हें तब अक्सर उन्हें हम याद आते है
वरना वो हमे भूल जाते है।
जिन्हे अपना कह कर हम और को जलाते है
अक्सर वहीं सपना समझ कर हमे भूलते है
कुछ लोग भूल जाते है शायरी
कुछ लोग बड़े कमीने होते
अपना अपना कह कर पास तो बड़े आते है
पर थोड़ा वक्त निकलते ही अपनों को भूल जाते है
आंसुओ के मोती को अक्सर अकेले ही
धागे में पिरोया करते थे।
उनको याद कर हर उस वक्त बड़ा रोया करते थे।
last line for log bhul gaye shayari
अगर आप सभी को ये bhul gaye shayari ,लोग भूल जाते है शायरी,bhul jana shayari पसंद आयी है। तो में आपकी इनके बारे में वो महत्वपूर्ण राय जानना चाहूंगा और आपसे रिक्वेस्ट करूंगा की बेहतरीन भूल शायरी जैसी और शायरी पढ़ने के लिए हमे फेसबुक ट्विटर और इंस्टग्राम पर जरूर फॉलो करे।
प्यार में धोखा शायरी
चाँद से जुडी शायरियां for girlfriend