Love Quotes

25+ गलती शायरी और स्टेटस 2 लाइन [March 2021]

Mukul Saini मार्च 03, 2021

गलती शायरी और स्टेटस 2021 | Galti Shayari ,Status & quotes

galti shayari

गलती शायरी – कहा जाता की इंसान गलतियों का पुतला है वो जीवन में आया है तो गलतियां तो करेगा ही चाहे वह गलती छोटी हो या बड़ी और इंसान के इस गलतियों वाले स्वभाव को देखते हुए आज मेने कुछ Galti par Shayari लिखी जो आप सभी को पसंद आयेंगी। तो चलिये शांत माहौल का फायदा उठाते हुए आप सभी को बताते है कुछ Galti Status जिन्हे आप अपने whatsapp status पर लगा सकती है। –

meri galti shayari , दूसरों की खामियों बता कर तुम अपना छिपा रहे हो कितने बद्तमीज हो तुम ये असल में तुम खुद ही दिखा रहे हो।

दूसरों की खामियों बता कर
तुम अपना छिपा रहे हो
कितने बद्तमीज हो तुम
ये असल में तुम खुद ही दिखा रहे हो।


लोग कहते है गलतियां ना किया कर पछतायेगा
जीवन के किसी मोड़ पर तू गुम होकर
कहीं और ही चला जायेगा।


गलतफहमी चाहे कितनी भी छोटी हो
मगर वो बर्बाद अक्सर बड़े से बड़े रिश्ते को कर देती है।


सच्चे प्यार की खूबसूरती गलतियों को माफ़ करने से बढ़ती है
गर प्यार में गलतियों को ढूंढ़ते रहोगे तो देखना अकेले ही रह जाओगे।


गलती करके भी ख़फ़ा हो जाते हो
सच बताओ
असल में तुम मुझसे क्या चाहते हो।


अपना कभी उसने हमे बनाया ही नहीं
झूठा ही सही मगर कभी उसने दिल लगाया ही नहीं
एक बार को तो हम अपनी गलती भी मान लेते मगर
गलती क्या थी उसने कभी हमे बताया ही नहीं।


तू गलतियां किया कर ये तुझे कुछ नया सिखायेंगी
जीवन के तेरे तजुर्बे को समय से पहले …….
और ज्यादा बढ़ाएंगी।


साफ मन का पता किया तो पता चला
वो तो दूसरों की गलतियों को हंस कर माफ़ कर देते है


किस अनजान गलती की सजा दे गयी वो हमें
पता चलेगा तो देखना वो खूब रोयेगी।


इश्क ना करने की वजह पूछी तो बोल पड़ी
गलतियां बहोत करते हो तुम
अरे नासमझ प्यार में गलतियों को नहीं देखा जाता
बस उन्हें हंस कर भुला दिया जाता है।


तेरी नज़र अंदाजगी से पता चलता है
कोई ……..
गलती हुई है हमसे।


गलतियों को नज़र अंदाज कर बार बार
जिसे अपना बनाया था
न जाने क्यों रूठ गया वो यार जिसे दिल से लगाया था।


अपनी गलती कोट्स और शायरी – apni galti quotes and status

गलतियां तेरी चलो माफ़ी है
मगर …….
धोखा तेरा ना कबीले माफ़ी है।


तेरी हर गलतियों को माफ़ी है
बस अब आगे के लिए इतना काफी है।


हाँ हो गयी गलती मुझसे में जानता हूँ
पर फिर में तुझे अपनी जान मानता हूँ। – अज्ञात


जिस गलती की तुम मुझे दे रहे हो सजा
उस गलती की मुझे अब दे भी दो बजाह


मेरी हर गलती को माँ भूल जाया करती थी
मुन्ना मुन्ना कह कर मुझे वो बुलाया करती थी।
जब भी रात में मुझे नींद नहीं आया करती थी
तब मेरी माँ रात रात भर जाग क्र मुझे लोरी सुनाया करती थी


किसी की मुस्कुराहट को प्यार मत समझना
क्यूंकि तुम्हारी एक गलती …….
पूरी जिंदगी को तभाह कर सकती है।


जिंदगी नाव है तो गलतियां चपु
और नाव को चलाने के लिए चपु तो चलना ही होगा।


गलती को कभी मिटाया नहीं जा सकता
हाँ मगर उसे ठीक कर भुलाया जरूर जा सकता है।


किसी की नम आँखे मेरी गलतियाँ गिना रही है
हाले दिल जो उसका वो मुझको दिखा रही है
न जाने अब ये क्या करना चाह रही है
गलतियाँ ये मेरी अब मुझको ही जला रही है


इश्क तो बेपनाह किया था उनसे
मगर मेरी छोटी-सी गलती को उन्होंने
प्यार में धोखा समझ लिया।


जिन्हे अपनी गलती का एहसास ठीक से नहीं होता
उन्हें प्यार के एहसास का कहाँ पता होगा।


एक छोटी गलती तेरी उस बड़ी काबिलियत पर उंगली उठा देगी
जिसे तूने औरों की गलतियों को सूधार कर हासिल की थी।


गलती शायरी [galti shayari] –  अगर आप सभी को ये गलती स्टेटस पसंद आयें है रो हमे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर जरूर फॉलो करे। ताकि हम आपके इस प्रकार के और बेहतरीन galti quotes status or shayari ला सकें। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Mukul Saini मार्च 03, 2021

गलती शायरी और स्टेटस 2021 | Galti Shayari ,Status & quotes

galti shayari

गलती शायरी – कहा जाता की इंसान गलतियों का पुतला है वो जीवन में आया है तो गलतियां तो करेगा ही चाहे वह गलती छोटी हो या बड़ी और इंसान के इस गलतियों वाले स्वभाव को देखते हुए आज मेने कुछ Galti par Shayari लिखी जो आप सभी को पसंद आयेंगी। तो चलिये शांत माहौल का फायदा उठाते हुए आप सभी को बताते है कुछ Galti Status जिन्हे आप अपने whatsapp status पर लगा सकती है। –

meri galti shayari , दूसरों की खामियों बता कर तुम अपना छिपा रहे हो कितने बद्तमीज हो तुम ये असल में तुम खुद ही दिखा रहे हो।

दूसरों की खामियों बता कर
तुम अपना छिपा रहे हो
कितने बद्तमीज हो तुम
ये असल में तुम खुद ही दिखा रहे हो।


लोग कहते है गलतियां ना किया कर पछतायेगा
जीवन के किसी मोड़ पर तू गुम होकर
कहीं और ही चला जायेगा।


गलतफहमी चाहे कितनी भी छोटी हो
मगर वो बर्बाद अक्सर बड़े से बड़े रिश्ते को कर देती है।


सच्चे प्यार की खूबसूरती गलतियों को माफ़ करने से बढ़ती है
गर प्यार में गलतियों को ढूंढ़ते रहोगे तो देखना अकेले ही रह जाओगे।


गलती करके भी ख़फ़ा हो जाते हो
सच बताओ
असल में तुम मुझसे क्या चाहते हो।


अपना कभी उसने हमे बनाया ही नहीं
झूठा ही सही मगर कभी उसने दिल लगाया ही नहीं
एक बार को तो हम अपनी गलती भी मान लेते मगर
गलती क्या थी उसने कभी हमे बताया ही नहीं।


तू गलतियां किया कर ये तुझे कुछ नया सिखायेंगी
जीवन के तेरे तजुर्बे को समय से पहले …….
और ज्यादा बढ़ाएंगी।


साफ मन का पता किया तो पता चला
वो तो दूसरों की गलतियों को हंस कर माफ़ कर देते है


किस अनजान गलती की सजा दे गयी वो हमें
पता चलेगा तो देखना वो खूब रोयेगी।


इश्क ना करने की वजह पूछी तो बोल पड़ी
गलतियां बहोत करते हो तुम
अरे नासमझ प्यार में गलतियों को नहीं देखा जाता
बस उन्हें हंस कर भुला दिया जाता है।


तेरी नज़र अंदाजगी से पता चलता है
कोई ……..
गलती हुई है हमसे।


गलतियों को नज़र अंदाज कर बार बार
जिसे अपना बनाया था
न जाने क्यों रूठ गया वो यार जिसे दिल से लगाया था।


अपनी गलती कोट्स और शायरी – apni galti quotes and status

गलतियां तेरी चलो माफ़ी है
मगर …….
धोखा तेरा ना कबीले माफ़ी है।


तेरी हर गलतियों को माफ़ी है
बस अब आगे के लिए इतना काफी है।


हाँ हो गयी गलती मुझसे में जानता हूँ
पर फिर में तुझे अपनी जान मानता हूँ। – अज्ञात


जिस गलती की तुम मुझे दे रहे हो सजा
उस गलती की मुझे अब दे भी दो बजाह


मेरी हर गलती को माँ भूल जाया करती थी
मुन्ना मुन्ना कह कर मुझे वो बुलाया करती थी।
जब भी रात में मुझे नींद नहीं आया करती थी
तब मेरी माँ रात रात भर जाग क्र मुझे लोरी सुनाया करती थी


किसी की मुस्कुराहट को प्यार मत समझना
क्यूंकि तुम्हारी एक गलती …….
पूरी जिंदगी को तभाह कर सकती है।


जिंदगी नाव है तो गलतियां चपु
और नाव को चलाने के लिए चपु तो चलना ही होगा।


गलती को कभी मिटाया नहीं जा सकता
हाँ मगर उसे ठीक कर भुलाया जरूर जा सकता है।


किसी की नम आँखे मेरी गलतियाँ गिना रही है
हाले दिल जो उसका वो मुझको दिखा रही है
न जाने अब ये क्या करना चाह रही है
गलतियाँ ये मेरी अब मुझको ही जला रही है


इश्क तो बेपनाह किया था उनसे
मगर मेरी छोटी-सी गलती को उन्होंने
प्यार में धोखा समझ लिया।


जिन्हे अपनी गलती का एहसास ठीक से नहीं होता
उन्हें प्यार के एहसास का कहाँ पता होगा।


एक छोटी गलती तेरी उस बड़ी काबिलियत पर उंगली उठा देगी
जिसे तूने औरों की गलतियों को सूधार कर हासिल की थी।


गलती शायरी [galti shayari] –  अगर आप सभी को ये गलती स्टेटस पसंद आयें है रो हमे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर जरूर फॉलो करे। ताकि हम आपके इस प्रकार के और बेहतरीन galti quotes status or shayari ला सकें। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button