20+ बेहतरीन कटु और कड़वे सत्य वचन [2020] । zindagi ka kadva sach quotes
Mukul Saini अक्तूबर 27, 2020
katu satya vachan।कड़वा सच अनमोल वचन। kadva sach quotes
katu vchan :- जीवन में कुछ बातें ऐसी होती है जिन्हे सत्य मानी तो नहीं जाती परन्तु फिर भी वो ऐसी कड़वी सचाई है जिन्हे हर किसी को मानना ही पड़ता है। इसलिए लोगो को इसी कठोर सत्य का आईना दिखाने के लिए आज में आपको कुछ ऐसे कटु सत्य वचन बताऊंगा जिन्हे सुनकर आप भी कहोगे आखिर sach kadwa hota hai.
मानो या ना मानो परन्तु जीवन भी एक कड़वा सच है जिसे हर किसी को जानना ,पहचनना और समझना ही पड़ता है। और इसी जीवन में ही ऐसे कई कड़वे सत्य जिनको हमे सत्य मनना ही पड़ता है। और जिंदगी के इन्ही कटु वचनो ध्यान में रखते हुए आज कड़वे सत्य वचन आज आपके सामने प्रस्तुत किये जा रहे है।
तो चलिये वार्तालाप की गाड़ी को यहीं विराम देते हुए आपको बताते है वो बेहतरीन कटु कड़वा सत्य वचन जो आज के इस कलयुग का एक भारी और बड़ा सच है।
जीवन का कड़वा सच / कटु सत्य वचन [ zindagi ka kadwa sach ]
रुपय की कीमत का कम होना चिंता का विषय नहीं बल्कि चिंता का विषय यह है की मनुष्यता की कीमत गिर रही है। – अज्ञात
सफलता मिलना या ना मिलना ये मुक़दर की बात है पर उसे पाने की कोशिश ना कर ये गलत बात है। – अज्ञात
अति हर चीज की बुरी होती है चाहे वह धन की हो सुखों की हो इच्छाओं की या फिर लोभ की हर चीज की अति परिणाम में सिर्फ अंधकार लाती है और ये अंधकार जीवन के लिए कष्टदायी ही होता है।
“ईमान को बेच धनवान बनने वाली सोच” धन तो दिला देती है मगर सुख और शांति ना…….. कभी नहीं दिला सकती।
रेस में दौड़ रहे घोड़े को ये तक पता नहीं की जीत क्या है वो सिर्फ मालिक दुवारा दी गयी तकलीफो की वजह से दौड़ रहा है। उसी प्रकार अगर आपके जीवन में भी दुःख या तकलीफ आये तो समझ जाइएगा भगवान आपको जिताना चाह रहा है। – तरुण सागर
कटु [कड़वा] सत्य शायरी – kadwa sach shayari
औरों से जलकर सुख से जीना आखिर एक सपना है
बाकि प्यार में देखा हर सुख का सपना …… सपना है
पाप का घड़ा एक दिन हर किसी का भर ही जाता है
रोता है फिर वो बेचार कुछ भी नहीं कर पाता है
ठोकर बनकर इस दुनिया में रह जाता है
पाप का घड़ा जब उसका पूरा भर जाता है।
सूरत आपको बाहरी सुंदरता दिखती है
अंदर की बात तो सीरत ही दिखलाती है
हालात से डर पीछे ना हटो
ये तो मौसम की तरह है
कभी अच्छे तो कभी बुरे
चलो उठो और डट के लड़ो।
हर बार की गलती इस बार ना दोहराना
दूसरों की उम्मीद पर सफलता के सपने ना बनाना।
हार का शोक आपकी जीत को भी हार में बदल देता है।
कष्ट आएंगे तू लड़ना डट कर
होना निराश ना उनको झेल कर
हार जायेंगे तेरी हिम्मत को देख कर
कड़वा सत्य वचन [कलयुग का कड़वा सच] / kadva sach quotes
पहले पैसे भुला कर आदमी की क़दर की जाती थी अब क़दर पैसे की कर आदमी को भुला दिया जाता।
आलस आपकी तभाही के वो तीन अक्सर है जिन्हे आप जल्द देखोगे।
आपका हर दिन आपको ऊँचा उठाना चाहता है पर एक आप ही जो खुद गिरा हुआ ही पसंद करते हो।
हर इंसान ये चाहता है की उसका कल एक दम अच्छा हो पर इस चककर में वह अपने आज को भूल जाता है और आगे अपने कल भी खो बैठता है।
एक बुरे काम की बदनामी आपके करोड़ो अच्छे काम तभाही का कारण बन जाती है।
क्रोध में लिए गए फैसले क्रोध की तरह विध्वंसक और विनाशकारी होतें है।
कटु [कड़वे] सत्य सुविचार – katu vachan in hindi
लालच ,क्रोध और घृणा व्यक्ति को विचारहीन बना देती है।
बल का घमंड करने वोलो ये जान लो बल कभी भी बुद्धि से शक्तिशाली नहीं होता।
खुद के प्रति दूसरों का नज़रिया बदलने से पहले अपने नज़रिये को तो देखलो उसमे कितना बदलाव है।
हर इंसान ये चाहता है की उसका कल एक दम अच्छा हो पर इस चककर में वह अपने आज को भूल जाता है और आगे अपने कल भी खो बैठता है।
गुरु को इज्जत ना देने वालों जानलो समय भी एक अच्छा गुरु है जो वक्त पर आपको अच्छा सीखा जायेगा।
कीचड़ के कमल से सिख़लो की गंदगी में रहते हुए भी कैसे पहचान बनाई जाती है।
कोई कुत्ता कहे तो उस पर भौंकें नहीं बल्कि उसे देख मुस्कुरा देना उसके बोल उसे खुद म खुद शर्मिन्दा कर देंगे। अन्यथा आप सचमुच कुत्ता बन जाओगे। यदि कोई आपको गालियां देता है और आप उसे स्वीकार नहीं करते तो वह गालियां उसी के पास रह जाती हैं। – तरुण सागर
last line for kadva [katu] sach quotes – कड़वा सच अनमोल वचन
आपसे आशा यहीं है की आपको ये कटु कड़वे सत्य वचन पसंद आएं होंगे। अगर आप अपनी महत्वपूर्ण टिप्पणी कमेंट बॉक्स में देंगे तो हम आपके विचार और अच्छी तरह से जान जायेंगे। हाँ ओरे एक बात अगर आप हमे इस्टाग्राम ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो नहीं करते तो अपने प्यार को हमे फॉलो कर जरूर दर्शाइये।
आपकी पसंद शायद ये भी –
बेहतरीन प्रेरणा से भरे आज के सुविचार
सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक अनमोल वचन